यूपी न्यूज
मदर्स डे : वाराणसी में मदर्स डे पर उतारी गई मां गंगा की आरती, गंगा द्वार पर माताओं का सम्मान,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।मदर्स डे के अवसर पर नमामि गंगे ने काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर मां गंगा की आरती उतारकर भारत की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा।
माताओं को माता तुलसी के पौधे, पुष्पहार और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। गंगा के किनारे की सफाई कर गंगा की पीड़ा को हरने का संकल्प लिया गया।
भारत माता की तस्वीर और राष्ट्र ध्वज लेकर श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्थापित भारत माता और उपस्थित सभी माताओं की आरती उतारी गई।
इस दौरान गंगा तट और काशी विश्वनाथ कॉरीडोर परिसर भारत माता की जय-जयकार से गूंज उठा।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारत की जीवनधारा मां गंगा की हर बूंद में भारतवासियों के लिए ममता समाहित है।
यह आस्था और अर्थव्यवस्था दोनों ही है। देश के प्रत्येक नागरिक का उत्तरदायित्व है कि गंगा रूपी धरोहर का संरक्षण करें।
इस दौरान नमामी गंगे के महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, पूजा मौर्या और जयप्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।