Headlines
Loading...
इस महिला पुलिस की गायकी ने जीता लोगों का दिल, सोनू सूद भी हुए फैन,,,।

इस महिला पुलिस की गायकी ने जीता लोगों का दिल, सोनू सूद भी हुए फैन,,,।


Published from Blogger Prime Android App

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला पुलिसकर्मी के सिंगिंग के कई वीडियो वायरल हो रहे है। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद भी उनकी सिंगिंग की प्रशंसा कर चुके हैं। उनके वीडियोज को लाखों में व्यूज प्राप्त होते हैं।इंस्टाग्राम हो या फेसबुक इन महिला पुलिसकर्मी की ताबड़तोड़ फैन फॉलोइंग है।

Published from Blogger Prime Android App

दरअसल, हम बात कर रहे हैं, उत्तराखंड के चमोली जिले के एक छोटे से गांव से निकली 29 वर्षीय सोनिया जोशी की। 

सोनिया वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं। वो अपनी सिंगिंग के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके द्वारा गाए एक गाने को लगभग 1 करोड़ व्यूज प्राप्त हो चुके हैं। उनके कई वीडियोज वायरल हुए हैं, जिन्हें लाखों बार देखा गया है सोनिया को फेसबुक पर जहां 2 लाख के लगभग लोग फॉलो करते हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 30 हजार से अधिक फॉलो अर्स हैं। सोनिया के यूट्यूब चैनल पर भी हजारों सब्सक्राइबर्स हैं। 

Published from Blogger Prime Android AppPublished from Blogger Prime Android App

उन्होंने अपने बायो में स्वयं को पुलिसकर्मी के साथ आर्टिस्ट, सिंगर, सॉन्ग राइटर एवं परफॉर्मर बताया है.केवल 22 वर्ष की आयु में पुलिस सर्विस में आने वाली सोनिया को गायिकी का शौक शुरू से था। गाना उनका पैशन है, जिसने उन्हें सोशल मीडिया पर मशहूर कर दिया। प्रशंसक उनके हिंदी और गढ़वाली गानों को बहुत पसंद करते हैं कोरोना काल में उनके द्वारा गाया गया गाना 'यह रात भी कट जाएगी' बहुत पसंद किया गया था। सोनू सूद ने भी सोनिया के गाने की प्रशंसा की थी तथा उन्हें शुभकामनाएं दी थीं।