यूपी न्यूज
प्रयागराज /नैनी: जागिए और जगाइए मतदान प्रतिशत बढ़ाइए ,, सरदार पतविंदर सिंह,,,।
# जागरूक मतदाता की पहचान उंगली में लगा वोट का निशान,,,।
# सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो,,,।
नैनी प्रयागराज/ भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मतदाता पर्ची घर-घर वितरित करते हुए कहा कि बस एक ही बात आप सब मतदान जरूर करें, और अपने आस पास वालो को भी प्रेरित करे,की मतदान अवश्य करें।और जन जागरूकता जगाने में राष्ट्र की नवनिर्माण में सहायक बने।
मतदाता पर्ची वितरित करते हुए उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि चुनाव भारतीय लोकतंत्र का असाधारण उत्सव है, भारी मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है, मतदान के गर्भ से ही सरकार का जन्म होता है। हमें संकल्प लेना चाहिए कि मतदान के प्रतिशत में लगातार बढ़ोतरी जरूर करनी हैl "चलो सब-साथ चलेंगे, अपना मतदान करेंगे"।
श्रीमती आभा देवी ने अपील की वार्ड,राष्ट्रनिर्माण के लिए मतदान अवश्य करना है मतदान करने के लिए अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें, और सभी जागरूक नागरिक बने। और अपना वोट अवश्य डालें अपने वोट की ताकत को पहचाने। मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
श्रीमती रेनू पांडे ने कहा कि सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो...मतदान करना सबका अधिकार व कर्तव्य है। मतदान करना ही भारतीय नागरिक होने का सही प्रमाण भी है, आम जन मानस ही देश का भाग्यविधाता है "जागिए और जगाइए, मतदान प्रतिशत बढ़ाइए"।
प्राणेश विश्वकर्मा ने कहा कि शुरुआत अपने अपने परिवार से करनी होगी , खुद बूथ पर जाएं दूसरों को भी करें प्रेरित 95% से अधिक मतदान का रिकॉर्ड बनाने के लिए सब को करनी होगी एकजुट कोशिश।
जन जागरूकता व घर घर वोटर पर्ची वितरित अभियान में हरमनजी सिंह, दलजीत कौर, संजय, मनोज भारतीय, सुभाष चंद्र, आभा देवी, रेनू पांडे, प्राणेश विश्वकर्मा, सरदार पतविंदर सिंह सहित तमाम देशभक्त मतदाता पर्ची घर-घर देने और "मतदाता जागरूकता अभियान" से जुड़े रहे।