Headlines
Loading...
वाराणसी :: राजघाट से कैंट, गोलगड्डा से इंग्लिशिया लाइन तक फोरलेन सड़के बनेंगी,,,।

वाराणसी :: राजघाट से कैंट, गोलगड्डा से इंग्लिशिया लाइन तक फोरलेन सड़के बनेंगी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।आदित्य केसरी कि रिपोर्ट ,,,,,,, वाराणसी में इंग्लिशिया लाइन तिराहे से विश्वेश्वरगंज होते हुए गोलगड्डा चौराहा और विश्वेश्वर गंज से मछोदरी होते हुए राजघाट तक फोरलेन सड़कें बनने जा रही हैं। दोनों सड़कों की चौड़ाई 30 मीटर तक बढ़ाई जाएगी। 

Published from Blogger Prime Android App

दोनों किनारे ढक्कनदार नालियां बनेंगी। और जिनका पाथ-वे के रूप में इस्तेमाल होगा। लोक निर्माण विभाग ने 1970 करोड़ से दोनों सड़कों की कार्ययोजना मुख्यालय भेजी है। उसे हरी झंडी मिलने बाद डिटेल इस्टीमेट भेजा जाएगा।

पीडब्ल्यूडी (प्रांतीय खंड) के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि दोनों मार्गों की लम्बाई 6.30 किमी है, वर्तमान में उनकी चौड़ाई 12 से 18 मीटर तक है, संयोजित न होने से आधी सड़कों पर अतिक्रमण व अवैध कब्जा है। 

के.के.सिंह ने बताया कि फोरलेन के तहत सड़कों को 30 मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव है। इसके अंतर्गत लगभग200भवनचिह्नित हुए हैं। उनमें जो अतिक्रमण के दायरे में आएंगे, उन्हें हटाया जाएगा। बाकी का नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। एक्सईएन ने बताया कि इसके लिए 1622.55 करोड़ रुपये आकलित हैं। निर्माण पर 347.50 करोड़ खर्च होंगे।

आवागमन होगा आसान दोनों सड़कें शहर के महत्त्वपूर्ण आंतरिक मार्ग हैं। 

वे इंग्लिशिया लाइन तिराहे से लहुराबीर, मैदागिन मछोदरी होते हुए काशी स्टेशन व प्रहलाद घाट को जोड़ती हैं। 

इसी पर मलदहिया फूलमंडी, लोहामंडी, विश्वेश्वरगंज मंडी, दवा मंडी आदि महत्वपूर्ण व्यावसायिक केंद्र भी हैं। 

मंडलीय व राजकीय महिला अस्पताल, कबीर मठ के अलावा काशी विश्वनाथ, कालभैरव व महामृत्युजय मंदिर के भी रास्ते इनसे जुड़े हैं।