Headlines
Loading...
यूपी,नगर,निकाय चुनाव : पहले चरण की वोटिंग कल, तैयार हो चुके हैं मतदान केंद्र, सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम,,,।

यूपी,नगर,निकाय चुनाव : पहले चरण की वोटिंग कल, तैयार हो चुके हैं मतदान केंद्र, सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रथम चरण में 4 मई को मतदान होने हैं। इस दिन मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे। वहीं चुनाव मैदान में उतरीं तमाम पार्टियों की असल परीक्षा भी 4 मई को होगी। ऐसे में आइए मतदान से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों को जान लेते हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

10 नगर निगम,,,,,,,

प्रथम चरण में 37 जिले और 10 नगर निगमों में मतदान होना है। 10 नगर निगमों के 830 वार्डो में ये मतदान कराया जाएगा। नगर निगमों में 9699 मतदान स्थल और 2658 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। नगर निगम में कुल वोटरों की बात करें तो पुरुष मतदाता की संख्या 6303542 और महिला मतदाता की संख्या 5362151 है।104 नगर पालिका परिषद और उनके 2776 वार्डों में भी मतदान कराए जाएंगे।

नगर पालिका परिषद,,,,,,,

नगर पालिका परिषद में 2566 मतदान केंद्र 8214 मतदान स्थल तैयार किए गए हैं वहीं, नगर पालिका परिषद में 3912656 पुरुष और 3550071 महिला मतदाता हैं। 276 नगर पंचायतों और 3682 वार्ड में मतदान कराए जाएंगे। नगर पंचायतों में 2144 मतदान केंद्र 5713 मतदान स्थल हैं, तो वहीं नगर पंचायतों में 2554765 पुरुष मतदाता है और 2324458 महिला मतदाता हैं।

कुल 7678 पद के लिए वोट,,,,,,,

प्रथम चरण में 390 निकायों में मतदान कराया जाएगा और कुल 7678 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस दौरान कुल 7368 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। कुल 1 करोड़ 27 लाख 70 हजार 963 पुरुष मतदाता है और कुल 1 करोड़ 12 लाख 36680 महिला मतदाता हैं।

Published from Blogger Prime Android App

कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था,,,,,,,

अब अगर नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में सुरक्षा की बात करें तो सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। 

4 मई की वोटिंग के संबंध में डीजीपी मुख्यालय से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 37 जिलों में19880 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है, और 101777कांस्टेबल,हेड कांस्टेबल, 47986 होमगार्ड्स को भी रखा गया है। 

इसके साथ ही 86 कंपनी, 2 प्लाटून पीएसी, 35 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और 7500 ट्रेनी दरोगा भी चुनाव ड्यूटी में लगाए जाएंगे। वहीं संवेदनशील इलाकों में घुड़सवार पुलिस के साथ पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है।