Headlines
Loading...
कानपुर : यूपी नगरीय न‍िकाय चुनाव में कानपुर में मतदान के दौरान भाजपाइयों की एसीपी से हुई झड़प,,,।

कानपुर : यूपी नगरीय न‍िकाय चुनाव में कानपुर में मतदान के दौरान भाजपाइयों की एसीपी से हुई झड़प,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (कानपुर,ब्यूरो)।कानपुर जिले के बिल्हौर कस्बे के जूनियर हाई स्कूल मतदान केंद्र के गेट पर लगे पुलिस कर्मी द्वारा कार्यकर्ताओं से अभद्रता करने का आरोप लगा लगाकर भाजपा इयों की एसीपी से झड़प हो गई।भाजपा कार्यकर्ता सत्यम पांडेय ने बताया कि कुछ कार्यकर्ताओंने विधायक राहुल बच्चा सोनकर से जूनियर हाईस्कूल मतदान केंद्र के मुख्य द्वारपर ड्यूटीकर रहे पुलिस कर्मी द्वाराअभद्रता करने की शिकायत की। इस पर विधायक उस पुलिस कर्मी से बात कर रहे थे।

Published from Blogger Prime Android App

इस बीच एक निर्दलीय प्रत्याशी को कई समर्थकों के साथ गेट के अंदर घुसता देख बाहर खड़े भाजपा कार्यकर्ताओं ने फर्जी मतदान होने का आरोप लगाकर शोर-शराबा शुरू कर दिया। भाजपाइयों के शोर मचाने पर प्रत्याशी के साथ आए युवक फरार हो गए। इस पर भाजपाई एसीपी से बहस करने लगे। हंगामा होते देख मौके पर पहुंचे विधायक ने कार्यकर्ताओं को अलग किया। वही एसीपी आलोक सिंह ने मतदान केंद्र के आसपास खड़े लोगों को दूर हटवाया।

कांग्रेस प्रत्याशी वरुणा कठेरिया ने बताया कि कुछ लोग जूनियर हाई स्कूल मतदान केंद्र पर दो-दो बार वोट डाल चुके हैं। जानकारी पर उन्होंने पुलिस और वहां मौजूद अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

कस्बे के बिल्हौर इंटर कालेज मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान के प्रयास की शिकायत पर पुलिस 2 युवकों को पकड़कर कोतवाली ले जा रही थी। लेकिन कालेज गेट के बाहर ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी को रोक लिया और हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच विधायक राहुल बच्चा सोनकर की गाड़ी भी वहां पहुंच गई। इस दौरान भाजपाइयों ने दोनों युवकों को वैन से नीचे उतार लिया और अपने साथ ले गए।