Headlines
Loading...
गृह प्रवेश के दौरान गैस सिलिंडर लीक होने से लगी भीषण आग, पुरोहित समेत सात लोग झुलसे,,,।

गृह प्रवेश के दौरान गैस सिलिंडर लीक होने से लगी भीषण आग, पुरोहित समेत सात लोग झुलसे,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी के अनौरा गांव साईं सिटी में प्रधानमंत्री आवास के फ्लैट नंबर 162 में सोमवार को गृह प्रवेश के दौरान गैस सिलिंडर लीक होने से आग लग गई। गृहस्वामी, हलवाई और पुरोहित समेत सात लोग झुलस गए।

Published from Blogger Prime Android App

सभी को मंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। झुलसे हुए दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के कारण गृह प्रवेश की खुशियां मातम में बदल गई। 

भदोही जनपद के नई बाजार निवासी सुरेंद्र चौहान को अनौरा में बने बने प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक नंबर बी में 162 नंबर फ्लैट अलॉट हुआ है। सोमवार को गृह प्रवेश का कार्यक्रम था। इसमें तमाम नाते रिश्तेदार आए हुए थे। हर तरफ खुशिंया थीं। महिलाएं गीत रही थीं। पुरोहित पूजा-पाठ करा रहे थे। हलवाई और उसके सहयोगी खाना बनाने में जुटे थे। 

दोपहर करीब 1 बजे कामर्शियल गैस सिलेंडर में लीक के कारण आग लगी। आग लगते ही अफरातफरी और चीखपुकार मच गई। फ्लैट में मौजूद लोग चीखत- चिल्लाते हुए भागने लगे।

आग की चपेट में आने से सुरेंद्र चौहान और उनकी पत्नी पूजा चौहान, सितारा देवी, ज्योति, कालिका धाम के रहने वाले मनोहर पांडेय पुरोहित उनके एक अन्य सहयोगी और हलवाई झुलस गए। कई सामान भी जल गए। आग लगने के बाद पड़ोस के लोग भी तत्काल मौके पर पहुंचे।

फ्लैट में लगे फायर उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलने के बाद बड़ागांव थानाध्यक्ष बृजेश सिंह, हरहुआ चौकी प्रभारी सचिन पटेल भी पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस से तत्काल मंडलीय अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।