यूपी न्यूज
नैनी / प्रयागराज :: नैनी गुरुद्वारा संगत में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया शहीदी गुरु पर्व,,,।
नैनी गुरुद्वारा संगत में श्रद्धा व उत्साह से मनाया शहीदी गुरु पर्व,
चने व मीठे ठंडे जल की छबील का लगर श्रद्धालुओं ने छका,,,,,,,।
नैनी, प्रयागराज/शहीदों के सरताज शांति एकता के प्रति सिक्खों के पांचवे गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब के रचयिता गुरु अर्जन देव जी का शहीदी गुरु पर्व श्रद्धा व उत्साह के साथ रविवार को नैनी गुरुद्वारा संगत में धूम धाम से मनाया गया।
इस संगत मेंशब्द-कीर्तन, अरदास के उपरांत ठंडा मीठा जल छबील व चने का प्रसाद लगर चला।
नैनी गुरुद्वारा में सुबह से ही श्रद्धालु ने श्री गुरु ग्रंथ साहब के सामने माथा टेकने साथ ही पंक्तिबद्ध बैठकर शब्द-कीर्तन श्रवण करते हुए गुरु चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित की। दरबार का वातावरण "बोले सो निहाल, सत श्री अकाल" के जयघोष से गूंज उठा।
सरदार पतविंदर सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पवित्र स्थान अमृतसर पंजाब मे पवित्र श्री हरिमंदिर साहिब यानी स्वर्ण मंदिर तथा पवित्र सरोवर की स्थापना श्री गुरु अर्जन देव जी ने कराई थी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरु घर के प्रमुख सेवादारों में अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, ज्ञानी जसपाल सिंह, चरनजीत सिंह, सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह बंटी, सरदार पतविंदर सिंह, दविंदर अरोड़ा, जसपाल सिंह, मनप्रीत सिंह सहित बड़ी संख्या में सेवादार उपस्थित रहे।