Headlines
Loading...
जौनपुर : थाने के फॉलोवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप गए,,,।

जौनपुर : थाने के फॉलोवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप गए,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (जौनपुर, ब्यूरो)।बक्शा थाने पर तैनात फॉलोवर की सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिजनों में मातम छा गया। 

Published from Blogger Prime Android App

थाना बक्शा क्षेत्र के सड़ेरी गांव निवासी जितेंद्र यादव नाटे (34) की थाने पर बतौर फॉलोवर तैनाती थी। रविवार की रात में पुलिसकर्मियों को खाना खिलाने के बाद जितेंद्र की तबीयत अचा नक खराब हो गई। थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने उसे नौपेड़वा सीएचसी में भर्तीकराया जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां सोमवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी (नाटे) मौत हो गई।

चिकित्सकों के अनुसार फॉलोवर ने कुछ विषाक्त पदार्थ खा लिया था। पुलिस के अनुसार फॉलोअर का पत्नी से कुछ पारिवारिक विवाद हुआ था। मृतक के पिता दयाराम यादव भी बक्शा थाने पर फॉलोवर के पद पर नियुक्त थे, जिनकी मृत्यु चार वर्ष पूर्व हार्ट अटैक से हो गई थी। उसके बाद पुत्र जितेंद्र मृतक आश्रित में नौकरी पर ड्यूटी कर रहा था।

सूचना पर पहुंची पत्नी अंजू व तीन बच्चों का रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि फालोवर की रविवार रात तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही तत्काल अस्पताल भेजवाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। और सोमवारशाम को शव पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।