यूपी न्यूज
मिर्जापुर में पक्का घाट पर मनेगा गंगा दशहरा उत्सव, तैयारियां अंतिम चरण में, बेहतर सुरक्षा इंतजाम के निर्देश,,,।
एजेंसी डेस्क :: (मिर्जापुर,ब्यूरो)।मीरजापुर : दो दिन बाद 30 मई को मंगलवार के दिन गंगा दशहरा उत्सव पक्का घाट में मनाया जाएगा। इसके भव्य आयोजन के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। कारीगर दिन रात लगकर सफाई, स्टोन पालिस एवं रंगाई पोताई का कार्य कर रहे हैं। सभी कार्य 29 मई तक पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में है। अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ल व उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानुसिंह लगातार भ्रमण कर तैयारियों की मानिटरिंग कर रहे हैं।
सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम करने के निर्देश,,,,,,,
एडीएम शिव प्रताप ने बताया कि पक्का घाट पर दशहरा उत्सव के दौरान चाक-चौबंद प्रबंध किए जाएंगे। इसके लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उत्सव में आने वालों की सुरक्षा व सुविधा का मुकम्मल प्रबंध किया गया है।
वाराणसी और जौनपुर से सामग्री मंगाकर कराया जा रहा सफाई का कार्य,,,,,,,
नगर के प्रसिद्ध पक्का घाट की कलाकृतियों, नक्काशियों व मूतिर्यो को संरक्षित किया जा रहा है। इनके मौलिक स्वरूप को संरक्षित करने के साथ ही सौंदर्यी करण कराया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के 50 कारीगर लगातार कार्य कर रहे हैं।
नक्काशीदार कलाकृतियों को संरक्षित करने के लिए वाराणसी व जौनपुर से सामग्री मंगाई गई है। रविवार को श्रमिक स्टोन पालिश करने में जुटे रहे। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुशील मौर्य ने बताया कि कारीगर स्टोन की पालिश कर रहें हैं।वाराणसी और जौनपुर से सामग्री मंगाकर सफाई का कार्य कराया जा रहा है, जिससे विभिन्न नक्काशियों के संरक्षण के साथ ही मौलिक स्वरूप बना रहे।