यूपी न्यूज
'भाई-बहन, बुआ-बबुआ की पार्टी ने युवाओं को थमा दिए तमंचे', योगी का आरोप, अखिलेश बोले- जाति देखकर चलता है बाबा का बुलडोजर,,,।

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि इन्होंने युवाओं के हाथों में बंदूकें पकड़ा दीं, जबकि भाजपा ने 2 करोड़ टैबलेट दिए हैं।

यूपी निकाय चुनाव को लेकर वाराणसी में एक रैली को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि भाई-बहन और बुआ-बबुआ की पार्टियों ने राज्य में युवाओं के हाथों में बंदूकें पकड़ा दीं।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब राज्य में ना माफिया राज होगा, ना रंगदारी या फिरौती और ना ही किडनैपिंग होगी, अब आम आदमी सुरक्षित है।
सीएम योगी ने कहा, भाजपा का विकास पर ध्यान,,,,,,,
उत्तर प्रदेश में 4 और 11 मई को दो चरणों में निकाय चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य में राजनीतिक माहौल गर्माता जा रहा है। इस बीच योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा कि इन भाई-बहनों और बुआ- बबुआ की पार्टियों ने राज्य में युवाओं को बंदूकें पकड़ा दीं, जबकि भाजपा ने दो करोड़ टैबलेट दिए, जो युवाओं को टेक्नोलॉजी से जोड़ रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने तुष्टीकरण की जगह विकास पर ध्यान केंद्रित किया, जिसने लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया।
माफिया गुंडे जो सड़कों पर गर्व से घूमते थे, अब दया की भीख मांग रहे हैं- योगी,,,,,,,
