Headlines
Loading...
भदोही : गोपीगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश,,,।

भदोही : गोपीगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (भदोही, ब्यूरो)।कोतवाली पुलिस गोपीगंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। रेकी कर वाहन चोरी व चेचिस व इंजन नंबर का का प्रतिरुपण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सरगना सहित तीन शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। 

Published from Blogger Prime Android App

उनके कब्जे से चोरी की चार बाइक तमंचा कारतूस बरामद किया है। बरामद बाइक की कीमत लगभग पांच लाख रुपए बताया गया है। पुलिस लाइन ज्ञानपुर में मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने पकड़े गये अभियुक्तों को मिडिया के सामने पेश किया। 

और बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण व घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में गठित थाना गोपीगंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम 17 मई को राष्ट्रीय राजमार्ग गोपीगंज स्थित गोपपुर पेट्रोल पंप के पास चेकिंग के दौरान रेकी कर वाहनों की चोरी व इंजन चेचिस नंबर का प्रतिरूपण करने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के निशान देही पर थाना औराई व वाराणसी के आदमपुर व मड़ुवाडीह मे पंजीकृत कुल 4 बाइक के साथ एक अदद नाजायज तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद किया। 

उक्त गिरफ्तारी के आधार पर गिरोह के विरुद्ध मु.अ.सं. 116/2023 धारा.41, 411,420, 467, 468, 471 भा0द0वि0 व 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। 

गिरोह के विरुद्ध जनपद सहित जनपद वाराणसी मिर्जापुर व प्रयागराज में लूट वाहन चोरी हत्या के प्रयास जालसाजी व आयुध अधिनियम के अंतर्गत लगभग डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्त ता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अंतर्जनपदीय वाहन चोर आदित्य यादव मझवां थाना कछवां जनपद मिर्जापुर, शुभम यादव कठारी थानाऔराई भदोही नितिन शुक्ल निवासी झलवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयाग राज के निवासी हैं। 

पूछताछ में गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों ने बताया कि हम लोगों का वाहनों की चोरी करने का संगठित गिरोह है। हम लोग अपने भौतिक आर्थिक लाभ के उद्देश्य से वाहनचोरी कीघटनाओं को अंजाम देते हैं। 

चोरी किए गए वाहनों के इंजन चेचिस नंबर का प्रतिरूपण कर बेच देते हैं। चोरी किए गए वाहनों को बेचकर हम लोग आपस में पैसा बांट लेते है।