यूपी न्यूज
प्रयागराज : शिकायतकर्ता द्वारा अपनी समस्या की शिकायत करने पर पुलिस ने उल्टे किया भुक्तभोगी का चालान,,,।
एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।प्रयागराज जिले की थाना खीरी ग्राम लेडियारी से किसान की धान गेहूं की खरीद कर पूरी रकम डकार जाने का एक मामला सामने आया है।
एक व्यापारी की किसान द्वारा जब थाने में शिकायत की गई तो थाना खीरी पुलिस ने शिकायत कर्ता के विरुद्ध ही 107/ 16 की कार्रवाई कर दिया है। जिससे किसान अपने रकम न मिलने से ज्यादा पुलिस कार्रवाई से परेशान हो गया है।
ज्ञात हो कि कमलेश प्रसाद पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम डीही खुर्द थाना खीरी ने अपनी धान और गेहूं को अशोक कुमार केसरवानी पुत्र स्वर्गीय जीतलाल केसरवानी निवासी लेड़ियारी थाना खीरी के हाथ 15 अप्रैल 2015 को एक लाख पचास हजार रुपए में बेच दिया था।
व्यापारी ने किसान को गुमराह करते हुए कुछ माह बाद पैसे देने की बात करके माल उठा लिया। काफी दिन बीत जाने के बाद जब किसान अपने पैसे की मांग करने लगा तो उक्त व्यापारी ने जुलाई 2018 में गवाहों के समक्ष स्टांप पर लिखित हस्ताक्षर करते हुए पूरी रकम देने की बात कही।
इसी बीच शिकायतकर्ता के छोटे भाई की हत्या कर दी गई। जिससे वह अपने परेशानी में उलझ गया। किसान द्वारा जब पुनः व्यापारी से पैसे की मांग की गई तो अशोक कुमार केसरवानी द्वारा व्यापारी को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। जिससे आहत होकर पीड़ित किसान कमिश्नरेट प्रयागराज सहित खीरी थाने में शिकायत किया।
आरोप है कि उक्त व्यापारी ने कई ऐसे और किसानों के साथ ठगी करके करोड़ों रुपए डकार चुका है।
फिर भी खीरी पुलिस ने मामले को बिना जांच के ही पोर्टल पर की गई शिकायत का फर्जी रिपोर्ट लगाकर शिकायतकर्ता के ऊपर ही 107 /16 चलान कर दिया है। भुक्तभोगी किसान ने उच्च अधिकारियों से मामले की जांच की मांग की है।