Headlines
Loading...
गुजरात से बड़ी खबर ::  बीजेपी उपाध्यक्ष शैलेष पटेल की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप,,,।

गुजरात से बड़ी खबर :: बीजेपी उपाध्यक्ष शैलेष पटेल की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क::अहमदाबाद,ब्यूरो।गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आई है। वलसाड़ जिला बीजेपी उपाध्यक्ष शैलेष पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 

Published from Blogger Prime Android App

शैलेष पटेल आज सुबह गाड़ी से जा रहे थे, उसी वक्त गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई।शैलेष पटेल वापी के कोचरवा गांव के रहने वाले थे, और इस वारदात को आज सुबह अंजाम दिया गया। अज्ञात लोगों ने उन्हें पहले गोली मारी और फिर फरार हो गए। हमलावरों ने उनको तीन गोली मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक घटना वलसाड जिले के राता इलाके में हुई। बीजेपी के उपाध्यक्ष शैलेष पटेल अपने परिवार के साथ सुबह दर्शन के लिए शिव मंदिर गये थे। जब वह दर्शन के बाद यहां से निकल रहे थे, उसी वक्त बाइक पर सवार चार लोगों ने शैलेष पटेल पर फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी।

Published from Blogger Prime Android App

चार राउंड फायरिंग के बाद हत्यारे फरार हो गये। माना जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। जिस वक्त शैलेष पटेल की हत्या हुई, उस समय उनका परिवार भी उनके साथ था। हालांकि, परिवार ने अब लाश का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। परिवार का कहना है कि इस पूरे मामले में जब तक न्याय नहीं मिलता और आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

दिन दहाड़े हत्या पर उठाए सवाल

परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि दिन-दहाड़े अगर इस तरह से हत्या होती है तो, युपी और गुजरात में फर्क क्या है जानकारी के मुताबिक शैलेश पटेल हर सोमवार को अपनी पत्नी के साथ शिव मंदिर में दर्शन के लिए जाते थे। आज सुबह 7.15 बजे के आसपास वो अपनी पत्नी के साथ शिव मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे।

गाड़ी में कर रहे थे पत्नी का इंतजार,,,,,,,

जिस समय आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया, उस समय शैलेष पटेल गाड़ी में बैठकर अपनी पत्नी के आने का इंतजार कर रहे थे। अचानक एक शख्स उनके पास पहुंचा। शैलेष कुछ समझ पाते इससे पहले ही एक बाइक उनके पास आई। उसमें सवार आरोपियों ने शैलेष पर चार राउन्ड फायरिंग की।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस,

चश्मदीद के मुताबिक बाइक पर चार लोग सवार थे। शैलेष पटेल की पत्नी जब मंदिर के दर्शन कर गाड़ी के पास पहुंची तो दरवाजे पर खून पड़ा हुआ था। पति का बहुत सारा खुन बह चुका था। पत्नी की आवाज सुन कर आस पास के लोग इकट्ठा हुए और शैलेष पटेल को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हत्यारे मौके से फरार हो गए अब पुलिस नाकाबंदी और सीसीटीवी फुटेज के जरिए हत्यारों को ढूंढ रही है।