यूपी न्यूज
यूपी,निकाय चुनाव :: तीन पार्षद की हार-जीत का फैसला सिक्का उछालकर हुआ, दो पर भाजपा हारी,,,।
:: UP Nikay Chunav 2023 :: खेल के मैदान में अक्सर आपने टॉस होते हुए देखा होगा। क्रिकेट की बात करें तो कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगी इसका फैसला टॉस से होता है। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि राजनीति के मैदान में भी ऐसा होता है। जी हां, उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में इस बार उम्मीदवार की जीत का फैसला टॉस से हुआ है।
उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए निकाय चुनाव के नतीजों की घोषणा शनिवार को हुई। इस दौरान सोनभद्र, अमेठी और कौशांबी में नगर पंचायत के सभासद के चुनाव में दो, दो उम्मीदवार ऐसे थे जिनके वोट बराबर थे।
सोनभद्र में टॉस में हारा, भाजपा उम्मीदवार,,,,,,,
सोनभद्र के ओबरा स्थित डाला नगर पंचायत वार्ड 3 की बात करें तो यहांभाजपा उम्मीदवार अमित और निर्दलीय उम्मीदवार संतोष को 101-101 वोट मिले। इस अजीब सी स्थिति के सामने आने के बाद सिक्काउछालकर नतीजा निकालने का फैसला लिया गया। टॉस में भाजपा उम्मीदवार को हार मिली।
अमेठी में भी टॉस से हुआ फैसला,,,,,,,
वहीं अमेठी में नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में सभासद के चुनाव में भी दो उम्मीदवारों को 272-272 वोट मिले। कलावती और गीता को बराबर वोट मिला था, जिसके बाद टॉस किया गया और कलावती इसमे जीत गईं। अहम बात है कि दोनों प्रत्याशी एक ही परिवार से थे।
कौशांबी में भी हुआ टॉस,,,,,,,
वहीं कौशांबी के करारी के इंद्रा नगर वार्ड में भाजपा उम्मीदवार जगदीश केसरवानी और निर्दलीय उम्मीदवार सुमित कुमार को 109-109 वोट मिले थे। जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने टॉस कराकर फैसला लिया। इसमे सुमित कुमार को जीत मिली।
मृतक उम्मीदवार को मिली जीत,,
बता दें कि सुलतानपुर में संतराम को सभासद के चुनाव में जीत मिली है, लेकिन अहम बात है कि उनका निधन हो गया है, कादीपुर नगर पंचायत के निराला नगर वार्ड से संतराम निर्दलीय उम्मीद वार थे। लेकिन मतगणना से एक दिन पहले उनकी मौत हो गई।