यूपी न्यूज
वाराणसी :: टीकाकरण को घर-घर करें हेड काउंट सर्वे : सीएमओ, डा.संदीप चौधरी,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।बच्चों व गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण के लिए माइक्रो प्लान तैयार करने की जरूरत है। जिससे लक्ष्य हासिल किया जा सके। हर इलाके में घर-घर जाकर 'हेड काउंट सर्वे किया जाए।जिन बच्चों को टीका नहीं लगा है उनकी बकाया सूची तैयार करें।
ये बातें सोमवार को सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने ककरमत्ता स्थित एक होटल में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मैपिंग स्पष्ट होनी चाहिए। इस दौरान राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ. निकुंज कुमार वर्मा, डिप्टी डीआईओ डॉ. यतीश भुवन पाठक और वरिष्ठ चिकित्सा धिकारी डॉ. एके पांडेय, डॉ. देबाशीश मजूमदार, डॉ. कुनाल सिंह, डॉ. शाहिद मौजूद थे।