Headlines
Loading...
पूर्वांचल : आजमगढ़ और विंध्य मंडल में छिटपुट घटनाओं के बीच पड़े वोट, कई जगह भाजपा और सपा कार्यकर्ता भिड़े,,,।

पूर्वांचल : आजमगढ़ और विंध्य मंडल में छिटपुट घटनाओं के बीच पड़े वोट, कई जगह भाजपा और सपा कार्यकर्ता भिड़े,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (पूर्वांचल,ब्यूरो)।आजमगढ़ और विंध्य मंडल के छह जिलों (आजमगढ़, बलिया, मऊ, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र)में दूसरे चरण के निकाय चुनाव के लिए वोट पड़े। इस दौरान छिटपुट घटनाएं भी हुईं। 

Published from Blogger Prime Android App

फर्जी मतदान के आरोप में कई हिरासत में लिए गए तो मतदाता सूची में नाम न होने से सैकड़ों लोग वोट नहीं दे पाए। कई जगह भाजपा और सपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। पुलिस को बल प्रयोग कर खदेड़ना पड़ा।

आजमगढ़ में कुल57.50 फीसदी मतदान हुआ। शहर के राजकीय बालिका इंटर कालेज पर भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा व पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हुई तो वेस्ली इंटर कालेज बूथ परपुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ी। महराजगंज नगर पंचायत क्षेत्र में भी भाजपा व सपा कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक के बाद हाथा पाई हुई। 

बलिया में कुल 56.17 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह मतदान से पूर्व रसड़ा नगरपालिका में,कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार गुप्त पर बदमाशों ने हमला कर जख्मी कर दिया। शहर के टाउन इंटर कालेज में मतदान शुरू होने के बाद सभासद के दो प्रत्याशियों के बीच एजेंट को लेकर मारपीट हो गई। रतसर इंटर कालेज में मतदान करने पहुंचे एक व्यक्ति का वोट पड़ जाने पर हंगामा हुआ। फर्जी मतदान में छह लोग पकड़े गए। 

सबसे ज्यादा मऊ में मतदान,,,,,,,

मऊ में कुल 61.16 प्रतिशत मतदान हुआ।कई फर्जी मतदाता पकड़े गए। कोपागंज में सपा प्रत्याशी तथा निर्दल प्रत्याशी के समर्थकों के बीच कहासुनी हुई। दोहरीघाट नगर पंचायत में बसपा प्रत्याशी को पुलिस पकड़कर ले जा रही थी, लेकिन समर्थकों ने छुड़ा लिया।

Published from Blogger Prime Android App

मिर्जापुर में कुल 54.08 प्रतिशत मतदान हुआ। नगर के बाग कुंजल गीर में कुछ विवाद हुआ, लेकिन पुलिस ने स्थिति संभाल ली। बसंत विद्यालय में फर्जी वोटिंग की शिकायत पर पुलिस आरोपी को पकड़ कर ले गई। 

सोनभद्र में कुल 51.38 फीसदी मतदान हुआ।कई जगह मतदाता सूची में खामियों की शिकायतें आई। ओबरा में सपा प्रत्याशी के एजेंट और पुलिस कर्मी से नोक झोंक हुई। 

भदोही में 60.19 फीसदी मतदान हुआ। भदोही नगर पालिका के अयोध्यापुरी में तीन बूथों पर बैलेट पेपर में प्रत्याशी का चुनाव चिह्न गलत छपने के कारण दो घंटे तक मतदान बाधित रहा। 

भदोही, गोपीगंज के अलावा सुरियावां, नई बाजार, खमरिया, ज्ञानपुर और घोसिया में फर्जी आधार कार्ड से वोटिंग की शिकायतें मिलीं।