राष्ट्रीय न्यूज
पहलवानों को लेकर कमल हासन ने किया ट्वीट तो भड़क गई सिंगर, बोलीं- भाड़ में जाएं सब मंदबुद्धि.,,,।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले एक महीने ज्यादा समय से ओलंपिक चैंपियन पहलवान धरना दे रहे हैं।वह बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।उनका आरोप है कि बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया।
36 दिनों से धरने पर बैठे पहलवान को कल दिल्ली पुलिस के जवानों ने हिरासत में ले लिया है। इसी के साथ पहलवानों का प्रदर्शन भी समाप्त हो गया है। वहीं इन पहलवानों को हाल में ही साउथ के पॉपुलर स्टार कमल हासन का भी सपोर्ट मिला था।
एक्टर ने पहलवानों के सपोर्ट में ट्वीट किया था।मगर उन्हें साउथ सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने घेर लिया। उन्होंने कहा कि आप तब कहा थे, जब मीटू के दौरान इंडस्ट्री में ये सब उजागर हुआ था अब चिन्मयी श्रीपदा को सिंगर सोना महापात्रा का सपोर्ट मिला है। उन्होंने ने भी कमल हासन को घेरते हुए ट्वीट किया है।
सिंगर सिन्मसी के आईने कमल हासन पर कसा तंज,,,,,,,
ट्विटर पर चिन्मयी श्रीपदा ने नेता कमल हासन के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा कि 'पांच साल से तमिलनाडु की एक सिंगर बैन है, क्योंकि उसने यौन शोषण करने वाले का खुलासा किया था। तब किसी ने कुछ भी नहीं बोला। कोई महिला सुरक्षा पर बात करने वाले किसी नेता पर विश्वास कैसे करे, जब वे अपनी नाक के नीचे हो रहे उत्पीड़न को नजर अंदाज कर रहे हों।' इसी के साथ चिन्मयी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि 'यकीनन मेरी बात को पढ़ने के बाद कमल हासन के तमाम फैंस और फॉलोअर्स में हैरेस करने और रेप की धमकी देने के लिए आ जाएंगे। लेकिन शक्तिशाली नाम लेने वाली महिलाओं को अक्सर ऐसे ही शर्मिंदा करने की कोशिश की जाती है।'
सोना महापात्रा ने क्या कहा,,,,,,,
सोना महापात्रा ने चिन्मयी श्रीपदा का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि 'प्यारी चिन्मयी, तुम्हें ढेर सारा प्यार और ताकत। जो स्ट्रॉन्गली इस तरह रिएक्ट कर पाई। आज भी और हमेशा भी, तुम ऐसे ही मजबूत बनी रहना। भाड़ में जाएं वो सब मंदबुद्धि लोग जो आपको आजमाते हैं, और शर्मसार करते हैं।'
कमल हासन ने "द केरल स्टोरी" को बताया प्रोपेगेंडा,,,,,,,
कमल हासन ने हाल ही में अबू धाबी में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'मैंने पहले भी कहा है कि यह फिल्म प्रोपेगेंडा पर आधारित है,मैं इसके खिलाफ हूं अगर आपकी कहानी के नीचे सच्ची कहानी लिखते हैं। तो यह पूरी बात नहीं है। इसे सच होना पड़ता है जो कि सच नहीं है।'