Headlines
Loading...
वाराणसी : देर शाम गैस सिलिंडर की पाइप फटने से मकान में आग लगी, साइबर कैफे और पोस्ट ऑफिस का भी सामान जला,,,।

वाराणसी : देर शाम गैस सिलिंडर की पाइप फटने से मकान में आग लगी, साइबर कैफे और पोस्ट ऑफिस का भी सामान जला,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी के कूड़ी बाजार में छविनाथ गुप्ता के घर में शुक्रवार की देर शाम खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर की पाइप फटने से आग लग गई। देखते ही देखते ही आग की लपटों ने उनके मकान और उसमें संचालित साइबर कैफे व पोस्ट आफिस को अपनी जद में ले लिया। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत और लगभग एक घंटे की देरी से पहुंची दमकल की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

बड़ागांव थाना क्षेत्र के कूड़ी बाजार में सेवानिवृत्त शिक्षक छविनाथ गुप्ता के मकान में साइबर कैफे के साथ ही पोस्ट ऑफिस भी संचालित होता है। शाम लगभग सात बजे उनके घर की महिलाएं खाना बनाने रसोई में गईं। गैस चूल्हा जलाने के साथ ही अचानक उसकी पाइप फट गई और आग लग गई। महिलाएं शोर मचाते हुए रसोई घर से बाहर भागीं। 

मकान को आग की लपटों से घिरा देख कर ग्रामीण मौके पर पहुंच कर उस पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। इसके साथ ही बड़ागांव थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। बड़ागांव थाना प्रभारी बृजेश सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और ग्रामीणों के साथ वह भी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए।

लगभग एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था। छविनाथ के अनुसार, आग लगने से गृहस्थी पूरे सामान के साथ ही साइबर कैफे और पोस्ट ऑफिस का भी लाखों रुपये मूल्य का सामान जल कर राख हो गया है।