अप न्यूज
लव जिहाद :: नाम बदल कर दोस्ती फिर प्रेम जाल में फंसाया, अब धर्म परिवर्तन करा निकाह करने का बना रहा दबाव,,,।

कानपुर ::Conversion In UP:: पहचान छिपाकर इंस्टाग्राम पर आइडी बनाना। फिर किशोरी से दोस्ती करके प्रेम जाल में फंसाना इसके बाद धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाना। गुजैनी थाना क्षेत्र के पिपौरी से प्रकाश में आए मामले की सूचना पर एक्शन में आई कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिसने मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गये युवक से पूछताछ कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है,घटनाक्रम केमुताबिक पिपौरी निवासी एक महिला ने थाना गुजैनी पुलिस को सूचना दी कि नौबस्ता निवासी रिजवान पुत्र बब्बन ने इंस्टाग्राम पर गलत नाम से आईडी बना रखी है, करीब आठ माह पहले उसकी पुत्री को इंस्टाग्राम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर अपने जाल में फंसाया। फिर धर्म परिवर्तन करके निकाह का दबाब बनाने लगा।
