Headlines
Loading...
वाराणसी : परिवार चैन की नींद सोता रहा, कमरे का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात लेकर फुर्र हो गए चोर,,,।

वाराणसी : परिवार चैन की नींद सोता रहा, कमरे का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात लेकर फुर्र हो गए चोर,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजीसराय में रात में एक कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी और जेवरात चुरा लिया। चोरी करने के बाद चोर वहां से फरार हो गए और बगल के कमरे में सो रहे घरवालों को इसकी जानकारी भी नहीं हुई। सुबह उठने के बाद फोन पर गृह स्वामी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। 

Published from Blogger Prime Android App

जानकारी अनुसार बड़ागांवथाना क्षेत्र के काजीसराय में खुनखुन पटेल का मकान है। खुनखुन के अनुसार घर में अन्य स्थान पर जगह न होने के चलते पूजा घर में ही अनाज व अलमारी में गहने और रुपए भी रखे गए थे। भुक्त भोगी ने बताया कि सोमवार की रात में खाना खानेके बाद परिवार के सभी सदस्य सोने के लिए अपने अपने कमरे में चले गए। 

रात में करीब 12 बजे के बाद किसी समय वहां चोर पहुंचे और पूजा घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए। उसके बाद हैंगर पर रखी चाबी लेकर अलमारी खोल कर उसमें रखे 92 हजार रुपए नगद और एक पैजनी, छह पायल‚ एक मंगलसूत्र‚ एक हाथ का कड़ा‚एक करधनी‚एकनथिया एक मांग टीका‚ सोने की एक अंगूठी‚ छह जोड़ी मीना‚ एक चाभी का छल्ला चोरी कर लिए। 

गायब हुए गहनों की कीमत करीब दो लाख बताई जा गई। सुबह करीब 3:30 बजे परिवार के सदस्य जब उठे तो कमरे का टुटा हुआ ताला देखकर वह हैरान रह गए। अंदर जाने पर पता चला कि अलमारी भी खुली हुई है और सामान भी बिखरा हुआ है उसके बाद परिवार के लोग शोर मचाने लगे तथा पुलिस को सूचना दिए।

सूचना मिलने के बाद पुलिसटीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ता ल शुरू की। वहीं भुक्तभोगी द्वारा यह भी बताया गया कि देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चोर को पहले से इसके बारे में जानकारी थी। कमरे में प्रवेश करने के बाद चोर कीमती गहनों और रुपए चुरा ले गया जबकि अन्य,सामानों को छोड़ दिया। 

फिलहाल, इस बारे में पुलिस का कहना है कि परिवार या किसी करीबी व्यक्ति द्वारा ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जांच पड़ताल और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। अभी भुक्तभोगी द्वारा तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर दिए जाने पर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।