Headlines
Loading...
यूपी,बागपत में नगर पालिका परिषद मतगणना प्रक्रिया पर लगे गंभीर आरोप,,,।

यूपी,बागपत में नगर पालिका परिषद मतगणना प्रक्रिया पर लगे गंभीर आरोप,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : बागपत जिले से वरिष्ठ पत्रकार , विवेक जैन की रिपोर्ट :::::::::::::: ।

बागपत में नगर पालिका परिषद मतगणना प्रक्रिया पर लगे गंभीर आरोप,,,।

- प्रत्याशी एजेन्टों की अनुपस्थिति में ही घोषित कर दिया गया बागपत नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 16 का चुनाव परिणाम, भाजपा जिलाध्यक्ष और भाजपा जिला प्रभारी के संज्ञान में लाया गया मामला,,,।

- वार्ड नम्बर 16 के भाजपा प्रत्याशी विकास, कांग्रेस प्रत्याशी पप्पू जख्मी, निर्दलीय प्रत्याशी विरेन्द्र ने जिलाधिकारी बागपत को पत्र लिख मतगणना को प्रत्याशी एजेन्टों की उपस्थिति में कराये जाने की मांग की,,,।

Published from Blogger Prime Android App

बागपत, उत्तर प्रदेश। 

बागपत नगर पालिका परिषद में चुनाव मतगणना प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगे है। बागपत नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 16 के भाजपा प्रत्याशी विकास, कांग्रेस प्रत्याशी पप्पू जख्मी, निर्दलीय प्रत्याशी विरेन्द्र ने रिर्टनिंग ऑफिसर - जिलाधिकारी बागपत को पत्र लिख कर अवगत कराया है कि, उनके यहां पर 11 मई 2023 को नगर पालिका परिषद के चुनाव हुए थे, जिसमें वह वार्ड नम्बर 16 से सभासद प्रत्याशी थे। 

13 मई 2023 को वह मतगणना स्थल पर पहुॅंचे और मतगणना में प्रतिभाग करने और मतपेटी खुलने का इंतजार करने लगे। इसी बीच वार्ड नम्बर-16सभासद के एक प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दिया गया। उन्होंने जिलाधिकारी बागपत को पत्र के माध्यम से यह भी अवगत कराया कि मतपेटी खुलने से पूर्व चुनाव में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रत्याशियों अथवा उनके ऐजेन्टो की उपस्थिति तथा उनप्रत्याशियों अथवा उनके ऐजेन्टो के हस्ताक्षर होने अनिवार्य है। 

लेकिन मतगणना प्रक्रिया के दौरान उनको मतगणना में प्रतिभाग तक ही नही करने दिया गया और चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गयी। प्रत्याशियों द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में भाजपा बागपत के जिला प्रभारी डा. अशोक कुमार व बागपत के भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह के भी हस्ताक्षर मौजूद है। पत्र में भाजपा प्रत्याशी विकास, कांग्रेस प्रत्याशी पप्पू जख्मी, निर्दलीय प्रत्याशी विरेन्द की उपस्थिति में वार्ड नम्बर 16 की मतगणना फिर से कराने की मांग की गयी है।