Headlines
Loading...
केशव प्रसाद मौर्य ने बताया यूपी में क्यों टैक्स फ्री हुई 'द केरला स्टोरी', लोगों से की फिल्म देखने की अपील,,,।

केशव प्रसाद मौर्य ने बताया यूपी में क्यों टैक्स फ्री हुई 'द केरला स्टोरी', लोगों से की फिल्म देखने की अपील,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश में योगी सरकार फिल्म 'द केरला स्टोरी' को राज्य में 'कर मुक्त' कर दिया है। और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देख सकते हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

सीएम योगी के इस ऐलान के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि, "द केरला स्टोरी एक बहुत ही अच्छी और सच्चाई को उजागर करने वाली फिल्म है और उसे टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया गया है। 

मैं प्रदेश वासियों से अपील करूंगा कि, इस फिल्म को जरूर देखें और मैं भी आज चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद ये फिल्म देखूंगा।

बता दें कि, सीएम योगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा, "द केरला स्टोरी उत्तर प्रदेश में कर मुक्त की जाएगी।" इससे पहले, निदेशक सूचना, शिशिर ने कहा कि, "द केरल स्टोरी को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ 12 मई को फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देख सकते हैं।" इसी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, जो राजनीतिक दल है इनकी राजनीति कुछ के साथ और कुछ के विकास पर निर्भर रहती है। 

उन्हें "कश्मीर फाइल भी ना पसंद आई थी और ना ही "द केरल स्टोरी", जो हिंदुस्तान को सच दिखाने का प्रयास हो रहा है। 

डिप्टी सीएम ने कहा कि, इस देश के अंदर कुछ राज्य ऐसे हैं जो इस फिल्म को प्रसारित करने पर तथा' टैक्स फ्री करने की बजाय उल्टे प्रतिबंध लगाने का काम किया है। लेकिन,भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में "द केरल स्टोरी" को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। 

उन्होंने कहा कि,जो मुझे जानका री मिली है कि "द केरल स्टोरी" फिल्म के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया है वह पूरी तरह से सच है पूरी तरह से वास्तविक ता है। केरल के अंदर जो संघर्ष वहां के निवासी कर रहे हैं मैं काफी कुछ परिचित हूं। इस देश की एकता और अखंडता जो भारत विरोधी ताकतें हैं, उन पर सबको इस बात का एहसास कराने के लिए है कि, पूरा देश एकजुट है उत्तर प्रदेश एकजुट है।