Headlines
Loading...
प्रयागराज : बेटे को स्कूल छोड़ने आई महिला की सिर कूंचकर हत्या, कंपनी बाग में दिनदहाड़े वारदात,,,।

प्रयागराज : बेटे को स्कूल छोड़ने आई महिला की सिर कूंचकर हत्या, कंपनी बाग में दिनदहाड़े वारदात,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।मतगणना के लिए हाईअलर्ट के माहौल के बीच शनिवार को शहर में एक सनसनीखेज वारदात हुई। कंपनी बाग में अतरसुइया की रहने वाली इरम सिद्दीकी (32) की दिनदहाड़े सिर कूंचकर हत्या कर दी गई।घटना तब हुई जब वह चार साल के बेटे को सामने स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में छोड़ने के बाद कंपनी बाग में पहुंची थी। हत्या किसने और क्यों की, इसका पुलिस रात तक पता नहीं लगा पाई थी। 

Published from Blogger Prime Android App

इरम अतरसुइया के मालवीय नगर की रहने वाली थी। वह मूल रूप से उन्नाव की रहने वाली है और मालवीय नगर में उसका ससुराल है। यहां वह अपने पांच साल के बेटे फाज व अन्य ससुरालीजनों के साथ रहती है। उसका पति शहान असद जमेशदपुर में रहता है और एक निजी टेलीकॉल कंपनी में जोनल मैनेजर है। इरम फूलपुर स्थित एक कॉलेज से परास्नातक की पढ़ाई भी कर रही थी। उसका बेटा सेंट जोसेफ कॉलेज में यूकेजी का छात्र है।

रोज की तरह शनिवार सुबह इरम बेटे को स्कूल छोड़ने अपने जेठ शाकिर असद के साथ आई। बेटे को स्कूल से वापस भी ले जाना था, ऐसे में जेठ उसे छोड़कर चला गया। उधर करीब 11.30 बजे कंपनी बाग में मुख्य गेट से दाहिनी ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित मजार के पास महिला की खून से लथपथ लाश मिली। मौलवी ने सूचना दी तो पुलिस पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद भी शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को मर्चरी भेजवा दिया। उधर घरवालों के पास स्कूल से फोन गया कि बच्चे को लेने कोई नहीं आया है तो उन्होंने इरम को फोन किया।

उसका नंबर बंद मिला तोघरवाले परेशान हो गए। बहुत खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी तो पता चला कि मिलते-जुलते हुलिए वाली महिला की लाश मिली है। पुलिस ने मृतका की तस्वीर दिखाई तो घरवालों ने उसकी पहचान इरम के रूप में की। फिलहाल वह यह नहीं बता पाए कि हत्या किसने और क्यों की। इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि घरवालों ने किसी रंजिश के बाबत फिलहाल कुछ नहीं बताया है। जांच पड़ताल की जा रही है।पोस्टमार्टम रविवार को कराया जाएगा।

हत्यारा ले गया मोबाइल,,,,,,,

घरवालों ने बताया कि इरम के पास मोबाइल फोन था। जबकि पुलिस को घटनास्थल पर कोई मोबाइल फोन नहीं मिला। ऐसे में माना जा रहा है कि हत्या करने वाला व्यक्ति ही मोबाइल लेकर भाग निकला हो। पुलिस फिल हाल मृतका के नंबर की कॉल डिटेल रिपोर्ट निकलवाने के प्रयास में जुटी है।

सिर के पीछे व माथे पर गहरा जख्म,,,,,,,

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, महिला के सिर के पिछले हिस्से व माथे पर गहरे जख्म का निशान मिला है। मौके पर काफी मात्रा में खून भी बहा था। सिर के पिछले हिस्से में तीन से चार जगह जख्म के निशान हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सिर कूंचकर उसकी हत्या की गई।

बेटे को छोड़ने के बाद 1.30 घंटे कहां रही इरम?,,,,,,,

कंपनी बाग में दिनदहाड़े महिला की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में जुटी तो एक चौंकाने वाली बात सामने आई। पता चला कि बेटे को स्कूल छोड़ने के करीब 1.30 घंटे बाद इरम कंपनी बाग में पहुंची। ऐसे में सवाल यह है कि 1.30 घंटे तक आखिर वह कहां रही?

इरम सुबह आठ बजे के करीब जेठ के साथ बेटे को लेकर सेंट जोसेफ कॉलेज पहुंची थी। 10.30 बजे बेटे की छुट्टी होनी थी, ऐसे में वह वहीं रुक गई। उसने कहा कि वह बेटे को लेकर वापस घर आएगी जिसके बाद जेठ वहां से चला गया। शव मर्चरी भेजने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी तो पता चला कि वह कंपनी बाग में 9.30 बजे के बाद आई। टिकट काउंटर से इस बात की तस्दीक हुई। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि वह 1.30 घंटे तक कहां रही।

दिनदहाड़े हत्या, किसी ने नहीं सुनी आवाज?,,,,,,,

इस मामले में एक सवाल यह भी है कि दिनदहाड़े हत्या होने के बावजूद मृतका की चीख किसी ने कैसे नहीं सुनी। कंपनी बाग गेट पर ही सुरक्षा गार्ड मौजूद रहते हैं। गर्मी का मौसम है लेकिन 9.30 बजे तक वहां चहल-पहल बनी ही रहती है। यह तय है कि वार किए जाने पर उसने जरूर खुद को बचाने की कोशिश की होगी। शोर भी मचाया होगा तो आखिर कैसे किसी ने उसकी चीख नहीं सुनी। एसीपी राजेश यादव ने बताया कि सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।