यूपी न्यूज
वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर हादसा: ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, शादी में जा रही एक महिला की मौत, तीन घायल,,,।
![Published from Blogger Prime Android App](https://firebasestorage.googleapis.com/v0/b/bloggerprime.appspot.com/o/images%2F105144480455404234659%2Fn50127701816845002019795a97b24e0dd70c2d51b52cd3f4dd6373a79f3d79b992d677ffcfa655561b8176.jpg?alt=media&token=91208927-670f-4a1c-b26e-dc411fe6d9bf)
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।गोपीगंज, औराई कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर, बुआ जी के इनारा के पास सड़क किनारे खड़े ऑटो को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर में एक महिला की मौत हो गई।वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर हुए इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। ऑटो सवार रिश्तेदारी की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
![Published from Blogger Prime Android App](https://firebasestorage.googleapis.com/v0/b/bloggerprime.appspot.com/o/images%2F105144480455404234659%2Fn50127701816845002019795a97b24e0dd70c2d51b52cd3f4dd6373a79f3d79b992d677ffcfa655561b8176.jpg?alt=media&token=be6a5059-23d5-4cb6-8fb6-6796fe2c1757)
जानकारी के मुताबिक मदनपट्टी-मिर्जापुर निवासी राजकुमार यादव परिवार के साथ कोइरौना स्थित रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहा थे।इस बीच वाराणसी-प्रयाग राज हाइवे पर बुआजी के पास सड़क के किनारे ऑटो को खड़ा कर वे अपने किसी परिचित से मिलने चले गए। इस बीच पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने अनियंत्रित होकर खड़े ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में ऑटो सवार महिला मीना देवी (51) निवासी मदनपट्टी-मिर्जापुर की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं राजकुमार यादव (40), सुदेवी (32), प्रमिला देवी (36) गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑटो सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। सभी को आनन-फानन में सीएचसी गोपीगंज पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मीना देवी को मृत घोषित कर दिया।
वहीं अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक आर.पी. यादव ने बताया कि मामले में चालक समेत ट्रक को कब्जे को ले लिया गया है। मृतक मीना देवी के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।