Headlines
Loading...
वाराणसी :: चंदौली के शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा एय़रपोर्ट, सलामी के बाद पैतृक गांव को रवाना,,,।

वाराणसी :: चंदौली के शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा एय़रपोर्ट, सलामी के बाद पैतृक गांव को रवाना,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी,बाबतपुर।चंदौली जिले के शहीद जवान आलोक राव का पार्थिव शरीर आज गुरुवार को बाबतपुर एय़रपोर्ट पर लाया गया यहां सेना के अधिकारियों और जवानों ने शहीद को शस्त्र सलामी देने के बाद पार्थिव शरीर लेकर उनके पैतृक गांव रवाना हो गए।

Published from Blogger Prime Android App

चकिया तहसील के रसिया गांव निवासी आलोक राव असम राइफल में तैनात थे। 10 मई को मणिपुर में सुबह11 बजे नक्सली हमले में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद सेना के हेलीकॉप्टर से कमांड अस्पताल कोलकाता में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बुधवार की दोपहर अस्पताल में मौत हो गई।

गुरुवार की सुबह असम रायफल के जवान पार्थिव शरीर लेकर कोलकाता से इंडिगो के विमान से सुबह 9:05 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर 39 जीटीसी के जवानों ने तिरंगे के साथ शस्त्र सलामी दी। शहीद के पार्थिव शरीर पर एडीसीपी गोमती जोन टी. सरवणन व पिंडरा नायब तहसीलदार साक्षी राय ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 

पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से सड़क मार्ग से पैतृक गांव चंदौली को रवाना कर दिया गया।