यूपी न्यूज
वाराणसी : धर्म आस्था से ओतप्रोत चौसट्टी घाट पहुंची तीर्थायन यात्रा, तीसरी शृंखला पूरी,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।काशीखण्ड में उल्लिखित मंदिरों के दर्शन की यात्रा 'तीर्थायन' रविवार को अपने तीसरे पड़ाव पर पहुंची। गौरी केदारेश्वर मंदिर से शुरू होकर यात्रा चौसट्टी घाट तक पहुंची।
यात्रा के संरक्षक आई आई टी, बी.एच.यू के पूर्व निदेशक प्रो. सिद्धनाथ उपाध्याय, लेखक- विचारक रामाशीष जी एवं न्यूरोलॉजिस्ट डॉ विजय नाथ मिश्र थे। काशी कथा और घाटवॉक विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में काशी के 1100 लगभग काशी खंडोक्त मंदिर और देव दर्शन का संकल्प है।
रविवार को हुई इस द्वितीय यात्रा में मार्गदर्शन के रूप में समाज - जीवन के हर विधा यथा संगीत, अभियांत्रिकी, साहित्य, कला, राजनीति, समाज सेवा, इतिहास, पत्रकारिता, धर्म दर्शन आदि के मूर्धन्य विद्वान और काशी के लोग तीर्थायन में मौजूद रहे।
यात्रा के तहत आने वाले 21 मंदिरों में भजन-कीर्तन के साथ लोगों ने विधिवत दर्शन-पूजन किया। साथ ही सभी मंदिरों की मान्यता और इतिहास को भी जाना। सुबह से ही काशी के उक्त क्षेत्र की गलियां भक्ति संगीत से गुंजायमान हो उठीं।