यूपी न्यूज
सपा विधायक की सरेआम गुंडागर्दी, भाजपा नेता को थाने में मारा,, दर्शक बन देखती रह गई पुलिस,,,।

एजेंसी डेस्क : (प्रतापगढ़,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने बीजेपी के निकाय चुनाव के प्रत्याशी के पति दीपक सिंह के साथ थाने में मारपीट की है।

हैरान करने वाली बात यह है कि जब वह दीपक सिंह को पीट रहे थे, तब वहां पुलिस प्रशासन भी मौजूद था, लेकिन किसी ने विधायक को रोका नहीं।
बता दें कि इस घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। वहीं, देर रात से दीपक सिंह थाने के अंदर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। विधायक राकेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए अपने समर्थकों के साथ थाने के अंदर धरने पर बैठे हैं।
