Headlines
Loading...
प्रयागराज में जनसभा :: 'जो जैसा करता है वो वैसा भरता है', अतीक के गढ़ में CM योगी की हुंकार, बोले- प्रृकति सबका हिसाब बराबर करती है,,,।

प्रयागराज में जनसभा :: 'जो जैसा करता है वो वैसा भरता है', अतीक के गढ़ में CM योगी की हुंकार, बोले- प्रृकति सबका हिसाब बराबर करती है,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने मंगलवार को प्रयागराज का दौरा किया। और  अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद उनकी यह पहली रैली है। प्रयागराज की धरती पर कभी माफिया अतीक और उसके गुर्गों की तूती बोला करती थी,लिहाजा सियासी पंडितों की निगाह भी इस पर बनी हुई थी। यहां उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर सभा को संबोधित किया। 

Published from Blogger Prime Android App

यह जनसभा लीडर मैदान में हो रही थी, जहां पर भारी संख्या में भाजपा समर्थक पहुंचे हुए थे। 

'कुछ लोगों ने प्रयागराज को बनाया था अन्याय औरअत्याचार का शिकार',,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

सीएम योगी ने कहा कि इस भौतिक जगत में न्याय पाने के लिए पूरे प्रदेश के 25 करोड़ की जनता इसी प्रयागराज में आती है।रामचरितमानस संतशिरोमणि तुलसीदास ने कहा है कि, 

"कर्म प्रधान विश्व करी राखा, जो तस करहीं सो तस फल चाखा"। 

यह पंक्तियां आज भी प्रासंगिक है। यह पंक्तियां कर्म प्रधान व्यवस्था का मार्गदर्शन करती हुई नजर आती है। जिस प्रयागराज ने हजारों वर्षों से मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया, कुंभ हो या माघ मेला, करोड़ो श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाकर जन्म और जीवन को धन्य करता है। 

Published from Blogger Prime Android App

जहां पर अन्याय और अत्याचार से पीड़ित आकर न्यायालय की शरण में आकर न्याय प्राप्त करता है। कुछ लोगों ने उस प्रयागराज की धरती को अन्याय और अत्याचार का शिकार बना दिया था। लेकिन "यह प्रकृति न किसी पर अत्याचार करती है और न किसी के अत्याचार को स्वीकार करती है" सबका हिसाब बराबर करके रख देती है। 

Published from Blogger Prime Android App

यह हमारा सौभाग्य है 2019 में कुंभ को डबल इंजन की सरकार को यूनिक इवेंट के तौर पर प्रस्तुत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।

'प्रयागराज की धरती नहीं करती सात्विक प्रवृत्ति को निराश',,,,,,,

चुनावी सभा में सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज कभी निराश नहीं करता। यह प्रयागराज की धरती सात्विक प्रवृत्ति को निराश नहीं करती है। इस दौरान सीएम ने कहा कि मैं जानता हूं आपका आशिर्वाद यहां भाजपा महापौर प्रत्याशी गणेश केसरवानी को प्राप्त होगा। इन्हें आज भाजपा ने अवसर दिया, और कहा कि हम सामान्य कार्यकर्ता को प्रयागराज महापौर प्रत्याशी बनाकर उतार रहे हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

प्रयागराज का एक-एककार्यकर्ता उन्हें महापौर मानकर चुनाव लड़ाने की दिशा में काम कर रहा है। जिस कार्यकर्ता ने संगठन के लिए जीवन समर्पित किया है, उसके लिए सभी लोग मिलकर काम करते हैं तो यह नए कार्य कर्ताओं के सृजन का काम होता है। 

भाजपा नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने की पार्टी है। और यही भाजपा का लोकतंत्र भी है। सीएम ने कहा कि आज हमारे नगर सेफ सिटी हो रहे हैं। आज युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं है क्योंकि उन्हें तमंचे कादुष्परिणाम पता है। आज उनके हाथ में टैबलेट है और यह टैबलेट उसके टैलेंट को टेक्नोलॉजी से जोड़ेगा।

प्रयागराज जनसभा में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केशरी देवी पटेल और सांसद विनोद सोनकर और महापौर प्रत्याशी गणेश केसरवानी मंच पर विराजमान थे। मंच पर पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन समेत प्रयागराज के सभी विधायक भी मौजूद थे। 

जनसभा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज से झांसी में होने वाली जनसभा के लिए रवाना हो गए।