Headlines
Loading...
IPL 2023 की ट्रॉफी पांचवी बार जीतने के बाद सीएसके ने प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में कराई स्पेशल पूजा- देखें फोटो,,वीडियो,,,।

IPL 2023 की ट्रॉफी पांचवी बार जीतने के बाद सीएसके ने प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में कराई स्पेशल पूजा- देखें फोटो,,वीडियो,,,।


Published from Blogger Prime Android App

SK Special Pooja for IPL Trophy : चेन्नई सुपर किंग्स ने बेमौसम बारिश के बाद भी आईपीएल 2023 की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रही इसके बाद सीएसके के ऑनर एन. श्रीनिवासन मैनेजमेंट के साथ तिरुपति मंदिर में पहुंचे और माथा टेककर भगवान का शुक्रिया अदा किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Published from Blogger Prime Android App

5वीं बार सीएसके ने जीती IPL ट्रॉफी ,,,,,,,

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया है और 29 मई 2023 को पांचवी बार ट्रॉफी अपने नाम की। इसमें स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर 1 छक्के और एक चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए इस मुकाबले में बारिश की वजह से 1 दिन यह मैच पोस्टपोन हुआ था। इसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 29 मई को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 214 रन बनाए। इसके बाद बारिश के चलते डकवर्थ लुईस मेथड के तहत चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 171 रन बनाने थे, जिसे उसने बनाकर 5 विकेट से मैच अपने नाम किया।

इस प्रकार 5 वीं बार सीएसके ने जीती IPL ट्रॉफी,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को कड़ी परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। बेमौसम बारिश सीएसके के लिए एक चुनौती बन गई थी। इसके बाद भी चेन्नई टीम ने हार नहींमानी और चुनौती का डटकर सामना किया खिलाड़ियों की मेहनत और लगन ने सीएसके को 5वीं बार चैंपियन का खिताब दिला दिया। 

Published from Blogger Prime Android App

चैंपियन बनने के बाद CSK के मालिक एन श्रीनिवासन टीम मैनेजमेंट के साथ IPL ट्रॉफी लेकर भगवान बालाजी की शरण में पहुंच। त्यागराय नगर तिरुपति मंदिर में एन श्रीनिवासन ने सीएसके के 5वां खिताब जीतने पर भगवान के दर पर शीश झुकाकर उनका धन्यवाद किया।

Published from Blogger Prime Android App

एन श्रीनिवासन ने ट्रॉफी के साथ मंदिर में की पूजा ,,,,,,,

चेन्नई फ्रैंचाइजी के मालिक एन श्रीनिवासन का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एन श्रीनिवासन CSKमैनेजमेंट के साथचमचमाती आईपीएल ट्रॉफी की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

यह वीडियो फेमस तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर का है। यह तीर्थस्थल त्यागराय नगर में स्थित है। यहां मंदिर में पहुंचकर एनश्रीनिवासन ने आईपीएल ट्रॉफी को बालाजी भगवान के चरणों में रखा। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर में माथा टेककर भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद परंपरागत तमिल रीति-रिवाज से इस मंदिर में पुजारियों ने ट्रॉफी की पूजा अर्चना की। लेकिन इस पूजा के दौरान चेन्नई टीम का कोई भी खिलाड़ी मंदिर में मौजूद नहीं था, सीएसके प्लेयर्स की इस मंदिर में मौजूद रहने की कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई है। 

Published from Blogger Prime Android App

एन श्रीनिवासन- 'धोनी बेहतरीन कप्तान हैं',,,,,,,

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर में एन श्रीनिवासन और पुजारियों ने पहले IPL ट्रॉफी को भगवान बालाजी के चरणों में रखा। उसके बाद फिर ट्रॉफी को फूलों की माला पहनाई गई। इस तरह से पूरे विधि-विधान के साथ यह पूजा संपन्न की गई। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी एन श्रीनिवासन चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता के लिए भगवान बालाजी की शरण में जाकर शुक्रिया अदा कर चुके हैं। इसके साथ ही श्रीनिवासन ने महेंद्र सिंह धोनी को मैच के दौरान CSK के खिलाड़ियों का सही इस्तेमाल करने के लिए उनकी सराहना की है। उन्होंने धोनी को एक बेहतरीन कप्तान कहकर जीत की बधाई दी है।