आईपीएल फाइनल मैच 2023
IPL: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दीवानगी, आखिरी मैच में रोने लगी लड़की, इमोशनल VIDEO वायरल,,,।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांचवीं बार IPL (Indian Premier League) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस दौरान ऑडियंस खुशी से झूम उठी। फैंस इतना खुश हुए अपने आंसू रोक नहीं पाए। ऐसे ही एक फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है,,,,,,,।

वीडियो CSK की जीत से कुछ देर पहले का है। जिसमें CSK की जर्सी पहने एक लड़की रोती हुई नजर आ रही है। वीडियो को शेयर करते हुए तनमय शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा है, 'CSK ने इसके लिए ही ये जीत हासिल की है। बधाई हो CSK.' वीडियो शेयर किए जाने के बाद से अभी तक इसे 2.54 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। इसे लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं।
इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा, 'भाई इसको देखके मुझे रोना आ रहा था.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इस लड़की को ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर लेने दो.' तीसरे यूजर ने कहा, 'अपनी बेटियों को ऐसे रोते हुए नहीं देख सकते। मैं CSK की जीत देखकर सबसे अधिक खुश होने वाली मां हूं। अब ये लड़की खुश होगी.' चौथे यूजर ने लिखा, 'वाह, कितनी बड़ी फैन है।'
