आईपीएल 2023 न्यूज
PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स की जीत से प्ले ऑफ की दौड़ हुई रोमांचक, पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया,,,।

:::: PBKS vs RR IPL 2023 :::: आईपीएल 2023 के 'करो या मरो' मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर प्ले ऑफ में जाने की अपनी उम्मीद को जिंदा रखा है। टीम अब 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। रॉयल्य की इस जीत ने प्ले ऑफ की दौड़ को और भी रोमांचक कर दिया है। उधर, पंजाब किंग्स की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। वह प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

पंजाब किंग्स द्वारा दिए 188 रनों के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स (189/6) ने आखिरी ओवर की 2 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (50) और देवदत्त पडिक्कल (51) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को यह अहम जीत दिलाई। इस जीत में शिमरन हेटमायर (46) ने अपने बल्ले से अहम योगदान दिया।
