Headlines
Loading...
UP : डिप्टी सीएम ने गाजियाबाद के लोनी अस्पताल मामले में दिए जांच के आदेश, पांच डॉक्टरों को नोटिस

UP : डिप्टी सीएम ने गाजियाबाद के लोनी अस्पताल मामले में दिए जांच के आदेश, पांच डॉक्टरों को नोटिस



लखनऊ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गाजियाबाद के लोनी अस्पताल की घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने तय समय से पहले ओपीडी से डॉक्टरों के गायब होने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही सीएमएस समेत पांच डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा है।


दरअसल सरकारी अस्पतालों में सुबह आठ से दो बजे तक ओपीडी के संचालन का समय तय है। जबकि इमरजेंसी 24 घंटे चलती है। 27 मई को गाजियाबाद के लोनी के 50 बेड के संयुक्त चिकित्सालय का एक वीडियो वॉयरल हुआ। जिसमें डेढ़ बजे ओपीडी बंद कर डॉक्टरों के गायब होने की तस्वीरें दिखाई गईं। सच्चाई का पता लगाने के लिए डिप्टी सीएम ने सीएमओ को मामले की जांच के आदेश दिये हैं।