Headlines
Loading...
हनी ट्रैप मामला :: पैसे के लिए पत्नी की दूसरे युवकों से दोस्ती करवाता था पति और फिर VIDEO बनाकर ब्लैकमेलिंग,,,।

हनी ट्रैप मामला :: पैसे के लिए पत्नी की दूसरे युवकों से दोस्ती करवाता था पति और फिर VIDEO बनाकर ब्लैकमेलिंग,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (महाराष्ट्र,ब्यूरो)।महाराष्ट्र के ठाने शहर से एक हनी ट्रैप का सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला और उसके पति ने एक दुकानदार को हनीट्रैप में फंसाकर उससे लगभग 7 लाख रुपए की वसूली कर ली, इसके बाद भी आरोपियों की डिमांड जारी रही। 

Published from Blogger Prime Android App

उधर ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पीड़ित युवक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित दुकानदार श्री नगर इलाके में ऑप्टिकल की दुकान चलाता है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर 2022 में आरोपी महिला ने किसी तरह दुकानदार से नजदीकियां बढ़ा कर उससे दोस्ती कर ली, जिसके बाद उसने बहाने-बहाने से दुकान दार से रुपए एंठने शुरू कर दिए।

 Published from Blogger Prime Android App

इस क्रम में महिला ने पिछले महीने एक अप्रैल को दुकानदार को बहाने से ठाणे चेक नाका पर बुलाया शॉपिंग में उसकी मदद करने को कहा। इस दौरान जब दुकानदार महिला को स्कूटर पर बैठाकर पास की ही दुकान पर जा रहा था। तभी महिला के पति ने उसको पकड़ लिया धमकाने लगा। यही नहीं महिला के पति उन दोनों की वीडियो भी शूट कर ली उसको इंटरनेट पर डालने की धमकी देने लगा। आरोपी ने पीड़ित दुकानदार को पत्नी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में भी फंसाने की धमकी दी।

पीड़ित से 6.9 लाख रुपए की वसूली की गई ,,,,,,,

वीडियो के नाम पर दुकानदार को लंबे समय तक ब्लैकमेल किया गया, इस दौरान उससे 6.9 लाख रुपए की वसूली की गई। आरोपियों की डिमांड हर रोज बढ़ती देख परेशान दुकानदार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिस पर श्रीनगर पुलिस ने ट्रैप का सहारा लेकर रविवार को चार आरोपियों को दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।