खेल न्यूज
VIDEO: धोनी का आखिरी मैच समझकर विदाई देने पहुंचे सरहद के जवान, स्टेडियम में लगाए 'माही-माही' के नारे,,,।

GT vs CSK: IPL 2023 का फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से बुरी तरह प्रभावित रहा है। 28 मई को बारिश की वजह से ही मैच को अगले दिन यानि 29 मई के लिए स्थगित कर दिया गया था। 29 मई को भी बारिश ने मैच को बुरी तरह प्रभावित किया और लगभग एक घंटे से ज्यादा तक मैच रुका रहा। मैच शुरु होने का इंतजार सभी कर रहे थे, चाहे वे दोनों टीमों के खिलाड़ी हों, कमेंटेटर हों, फैंस हों। लेकिन मैच के दौरान एक ऐसा भी नजारा दिखा जिसमें महेंद्र सिंह धोनी के लिए दीवानगी दिखी। आईए देखते हैं वायरल वीडियो,,,,,,,।

क्या है वायरल वीडियो में?
बारिश समाप्त हो चुकी थी और मैच शुरु करने के लिए फिल्ड को सुखाने का काम चल रहा था। इस बीच फिल्ड पर मैच की स्थिति पर सुरेश रैना रिपोर्टिंग कर रहे थे। कैमरे की नजर दर्शक दीर्घा में सबसे आगे पंक्ति में बैठे सेना के जवानों पर पड़ी। सुरेश रैना ने जवानों से पूछा क्या आप अपने कर्नल साहब को देखने आए तो जवानों ने हां में इसका जवाब दिया। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी सेना में कर्नल के पोस्ट पर हैं।
यहां देखें वीडियो -धोनी की फैन फॉलोइंग ने तोड़ी सारी सीमाएं,,,,,
