यूपी न्यूज
चंदौली : VIP तरीके से करता था चोरी, खुलासे से पुलिस भी हुई हैरान,,,।
एजेंसी डेस्क : (चंदौली, ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के अंतर्गत आने वाले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी ने ट्रेन में चोरी करने वाले ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो वीआईपी तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देता था। बताया जा रहा है कि यह शातिर चोर ज्यादातर महिला पैंसेंजर को अपना शिकार बनाता था। आरोपी बिहार के भोजपुर जिले का रहने वाला है और एसी क्लास में सफर करता था, मौका मिलते ही महिला यात्रियों का पर्स और कीमती सामान लेकर रफूचक्कर हो जाता था।
जीआरपी ने इस शातिर चोर के पास से चोरी की तकरीबन पांच लाख रुपये कीमत की ज्वेलरी और दो स्मार्ट फोन बरामद किया है। दिल्ली- हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी को सूचना मिली थी कि इस रेल रूट पर एक ऐसा चोर सक्रिय है। जो फर्स्ट और सेकंड एसी क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को अपना निशाना बना रहा है।
जीआरपी ने वीआईपी चोर को किया गिरफ्तार,,,,,,,
सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और बिहार के पुराना भोजपुर जिले के रहने वाले रामेश्वर नाम को पकड़लिया, जीआरपी ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदातों को कबूल किया।
जीआरपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुलिस टीम ने इस चोर की निशानदेही पर तकरीबन पांच लाख रुपये कीमत की ज्वेलरी और 2 महंगे स्मार्टफोन बरामद किए। जो इसने फरक्का एक्सप्रेस के यात्रियों से चोरी किए थे।
एसी कोच में सफर करने वाली महिलाओं को बनाता था निशाना
रामेश्वर ने पुलिस को बताया कि वह वीआईपी तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था, वह ट्रेन के फर्स्ट एसीऔर सेकंड एसी में लंबीदूरी का अपना टिकट बुक करता था, और किसी वीआईपी की तरह ट्रेन में सवार हो जाता था। वह ज्यादातर रात की ट्रेनों में सफर करता था। यात्रा के दौरान जब यात्री खाना खा कर सो जाते थे, तो यह चुपके से उठता था। और उनका स्मार्टफोन और खासकर महिलाओं यात्रियों का पर्स चोरी कर चुपके से किसी स्टेशन पर उतर जाता था।
5 लाख की ज्वैलरी और 2 महगे मोबाइल फोन बरामद,,,,,,,
जीआरपी ने इस शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की मानें तो इस शख्स के खिलाफ रेलवे के अलग-अलग थानों में 1 दर्जन से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं। इस मामले पर थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि रामेश्वर एसी बोगी में चोरी करता है। मोबाइल और ज्वेलरी चोरी कर बीच रास्ते में उतर जाता है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।