यूपी टॉप 10 न्यूज
यूपी की 10 प्रमुख खबरे :: IPS विजय कुमार बने नए DGP, ज्ञानवापी मामले पर मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट से झटका,16साल बाद हत्या केस में आज सजा,,,।

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।यूपी की टॉप-10 प्रमुख खबरें,,,,,,,

1-UP DGP: कौन हैं नए डीजीपी IPS विजय कुमार, संभालेंगे यूपी पुलिस की कमान,,,,,,,

यूपी के नए डीजीपी की रेस में आगे चल रहे IPS विजय कुमार के नाम पर मुहर लग गई। सीएम योगी ने 1988 बैच के आईपीएस अफसर विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बना दिया है। विजय यूपी के पुलिस महकमे की कमान संभालेंगे। इससे पहले जब देवेंद्र सिंह चौहान पुलिस महानिदेशक पद से सेविनवृत्त हुए थे, तब भी विजय कुमार का नाम रेस में था।
2-ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट से झटका, श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा की मांग पर जारी रहेगी सुनवाई ,,,,,,,
ज्ञानवापी परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा के मामले में मुस्लिम पक्ष की अर्जी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। मुस्लिम पक्ष की ओर से अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने जिला जज की कोर्ट में चल रही सुनवाई के खिलाफ याचिका दायर की थी। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया था। जिला जज की अदालत में पहले से ही मामले की अगली सुनवाई के लिए सात जुलाई की तारीख तय है। हिन्दू पक्ष ने हाईकोर्ट के फैसले को अपने लिए बहुत बड़ी जीत बताया है।
3-तीसरी बार बेटी पैदा होने से नाराज पिता ने नवजात को जमीन पर पटका, इलाज के दौरान तोड़ा दम ,,,,,,,
पीलीभीत में एक सिरफिरे पिता ने तीसरी बार बेटी पैदा होने पर गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। आरोप है नवजात को गोद में लेते ही जमीन पर पटक दिया। जिससे वह जख्मी हो गई। इसके बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं, सास ने अपने दामाद के खिलाफ थानेमें तहरीर दी है।
4-माफिया लिस्ट में एक और नाम जुड़ा, गोरखपुर का अजीत शाही बना डॉन नंबर 62 ,,,,,,,
गोरखपुर का माफिया अजीत शाही अब प्रदेश वाली माफिया की सूची में शामिल होगा। वहीं पहले से इस सूची में शामिल पूर्व विधायक राजन तिवारी, विनोद उपाध्याय, सुधीर सिंह तथा राकेश यादव पर कार्रवाई के साथ ही निगरानी के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह अधिकारी न सिर्फ उनके मुकदमों की पैरवी पर निगरानी रखेंगे बल्कि माफिया और उसके गिरोह को मिट्टी में मिलाने के लिए उनकी गतिविधियों पर नजर भी रखेंगे। इसी क्रम में मंगलवार को एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने माफिया राकेश के घर पहुंच कर उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
5-घर के बाहर खेल रही मूक-बधिर बच्ची की मुंह दबाकर हत्या, तालाब में फेंकी लाश,,,,,,,

लखनऊ में घर के बाहर खेल रही मूक-बधिर बच्ची सोमवार की शाम लापता हो गई। देर तक खोजबीन के बाद जब सफलता नहीं मिली तो पिता ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद बच्ची की लाश घर से कुछ ही दूरी पर तालाब में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गई।
6-मामा ने फ्रूटी दिलाने के बहाने भांजे का किया अपहरण, लाखों रुपये की मांगी फिरौती ,,,,,,,
एटा में कर्ज चुकाने के लिए एक सगे मामा ने अपने भांजे का अपहरण करवा लिया। फोन पर साले ने जीजा से फिरौती मांगी। पुलिस को शक ना हो इसके लिए उसने खुद ही पुलिस को सूचना देने लगा। वहीं, पुलिस ने ममाले की कार्रवाई करते हुए मां-बाप को बिना भनक लगे मासूम को बरामद कर लिया। वहीं, सगे मामा सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
7-किशोर से रेप-हत्या में RSS पूर्व नगर प्रचारक को 16 साल बाद आज सजा ,,,,,,,
यूपी के हमीरपुर में कक्षा नौ के छात्र की कुकर्म के बाद हत्या करने वाले आरएसएस के पूर्व नगर प्रचारक पर मंगलवार को दोष सिद्ध हो गया। बुधवार को विशेष न्यायाधीश (डकैती) कोर्ट में सजा सुनाई जाएगी। शहर के हाईप्रोफाइल मामले में 16 साल बाद सजा होगी। घटना में जान गंवाने वाले छात्र का शव आज तक नहीं मिला। उसकी पैंट, डायरी और चप्पलें संघ के प्रेरणाकुंज कार्यालय से घटना के आठ माह बाद आरोपी की निशानदेही पर बरामद हुई थी।
8-अखिलेश यादव का डिप्टी सीएम पर तंज, कहा- 'ब्रजेश पाठक की सेहत खराब, कैसे दिखेगी राज्य की बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था',,,,,,,
