कैंट रोडवेज से गोरखपुर जा रही बस का ब्रेक शुक्रवार दोपहर पांडेयपुर काली मंदिर के पास फेल हो गया। इसकी वजह से बस ने टोटो को धक्का मार दिया बस के धक्के से टोटो पलट गया।
इसमें सवार सोनी 24 वर्ष घायल हो गई जबकि टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने बस चालक व अन्य की मदद से दोनों को अस्पताल भेजवाया।
युवती को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि टोटो चालक का इलाज दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने जनरथ बस को कब्जे में ले लिया है।
सड़क हादसों में छह लोग घायल
वाराणसी जिले के तीन अलग-अलग स्थान पर सड़क हादसों में छह लोग घायल हो गए। बड़ागांव थाना क्षेत्र के कुड़ी नाला अंधा मोड़ के समीप मछली लादे वाहन और चावल लादे पिकअप में टक्कर हो गई। दोनों वाहन चालक घायल हो गए। पिकअप चालक कुआर बाजार निवासी विपिन गोड़ को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के तमाचाबाद में पेट्रोल पंप के समीप कार और बाइक की टक्कर हुई। इसमें बाइक सवार भदोही जिले के महाराजगंज निवासी दुर्गाप्रसाद अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। खजुरी गांव में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर नाले में जा गिरी। इसमें मंगारी के भोलू राय, बीरभानपुर के विक्की राय और आदमपुर के श्याम राय घायल हो गए।