यूपी न्यूज
लखनऊ :: कल्याण ज्वैलर्स के उद्घाटन में पहुंचे फिल्म स्टार अजय देवगन, फैन्स की उमड़ी भीड़,,,।

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।फिल्म स्टार और अभिनेता अजय देवगन आज लखनऊ अपने निजी कार्यों से आए हुए हैं। लखनऊ कल्याण ज्वेलर्स द्वारा पेश किए जाने वाले आभूषणों का कलेक्शन दरअसल ख़ूबसूरती और कारीगरी की शानदार मिसाल है और जो देश के विभिन्न हिस्सों की परम्पराओं को हमारे सामने रखते हैं। मुझे इस बात पर भी गर्व है कि, कल्याण ज्वैलर्स एक ऐसा ब्रांड है, जो विश्वास, पारद र्शिता और ग्राहकों की तसल्ली को सबसे आगे रखता है।

कल्याण ज्वेलर्स केएक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने कहा, ‘‘एक कंपनी के रूप में हमने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। और अनेक ऐसे कदम उठाए हैं, जिनसे ग्राहकों को खरीदारी का बेहतर अनुभव हासिल होने लगा है।
अजय देवगन को न देख पाने से निराश हुए दर्शक,,,,,,,
