यूपी न्यूज
देश के अंदर खेल, प्रतिस्पर्धा नई ऊंचाई पर: "खेलो इंडिया" समापन समारोह में बोले योगी आदित्यनाथ,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार शाम खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जमकर उत्साह वर्धन किया। आईआईटी बीएचयू के टेक्नो पवेलियन ग्राउंड पर आयोजित समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन हादसे में मृत यात्रियों के परिवार के प्रति शोक संवेदना जताई और श्रद्धांजलि देकर घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता में शामिल 108 विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की बधाई देते हुए कहा कि देश के अंदर खेल, प्रतिस्पर्धा नई ऊंचाई पर जा रही है। समारोह में मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ विजेता टीम का सम्मान करने के बाद उन्हें पदक भी प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 9 साल में खिलाड़ियों की सहभागि ता बढ़ी है,खेलो इंडिया यूनिवर्सि टी गेम्स हो याअंतरराष्ट्रीय प्रतियो गिता हो। प्रदेश में खेल विभाग के माध्यम से बहुत काम हो रहा है। गांव से लेकर शहर ओपन जिम और स्टेडियम आदि बनाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को खेल की मेजबानी मिलनेपरप्रधानमंत्री जी का आभार भी जतायाउन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के बारे में वह जन प्रतिनिधियों से रोज जानकारी लेते रहे। खेल के प्रति लोगों में सकारात्मक भाव रहा।
समापन समारोह में शामिल केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप खेलो इंडिया अभियान ने एक क्रांति का रूप ले लिया है।
खेलो इंडिया गेम्स एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना से आयोजित किया जाता है। जहां विविध पृष्ठभूमि के एथलीट भाग लेते हैं और एक मंच पर अपनी विविधता साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह खेल की उत्कृष्टता और राष्ट्र की सेवा में अनुशासित, समर्पित तथा कर्तव्य केंद्रित युवाओं के निर्माण से संबंधित है। खेल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स खेलों में देश के अंदर प्रतिभा की पहचान का सबसे बड़ा मंच बन गया है।
खेल मंत्री ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर पंजाब यूनिवर्सिटी, दूसरे स्थान पर गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी -अमृतसर और तीसरे स्थान पर कर्नाटक की जैन यूनिवर्सिटी रही। अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स देश के हर सामाजिक पृष्ठभूमि से आने वाले युवाओं के लिए प्रदर्शन करने का बेहतरीन माध्यम बना है।
उन्होंने बंगाल की कुंडू, उड़ीसा की रग्बी खिलाड़ी निर्मला राव, मछली विक्रेता के पुत्र रग्बी खिलाड़ी भरत चौहान, वाराणसी के वॉलीबॉल खिलाड़ी श्रेयांश और त्रिपुरा की जूडो खिलाड़ी स्मिता डे का उदाहरण दिया और कहा कि यह सभी सामान्य परिवार से हैं लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए विपरीत परिस्थितियां इनके आड़े नहीं आई है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत वर्तमान में सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत का पदक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। अनुराग ठाकुर ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मैं कई साल से काशी आता रहा हूं। उत्तर प्रदेश के कई कोनों में जाने का अवसर मिला। यूपी जो कभी अपराध के लिए जाना जाता था। आज विकास, हुनर और कला के लिए जाना जा रहा है।
समापन समारोह में केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक, उत्तर प्रदेश खेल विभाग के मंत्री गिरीश चंद्र यादव, प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी नवनीत सहगल, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रो. सुरंजन दास भी मौजूद रहे।