यूपी न्यूज
प्रयागराज शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में शिक्षिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,,,।

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।प्रयागराज नगर के कर्नलगंज थानान्तर्गत भारद्वाज आश्रम के पीछे रहने वाली एक शिक्षिका ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बात की जानकारी जब उसके पति को हुई तो वह भी आत्महत्या करने के लिए कमरा बंद कर फांसी लगाने लगा, परिवार के लोगों ने किसी तरह उसे बचाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

भारद्वाज आश्रम के पीछे रहने वाले दिलीप गौड़ डाक विभाग रायबरेली में कार्यरत हैं। उनकी बेटी सुरभि गौड़ (25) बीएड की पढ़ाई कर रही थी। साथ ही जगत तारन प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी। 01 नवम्बर, 2021 को उसने मोहल्ले के रहने वाले प्रशांत गोस्वामी के साथ कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद से ज्यादातर समय वह अपने मायके में रहती थी।
