यूपी न्यूज
बड़ी खबर : प्रतापगढ़ में आज सुबह सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या, क्रिकेट खेलने को लेकर चचेरे भाइयों से हुआ था विवाद,,,।
एजेंसी डेस्क : (प्रतापगढ़,ब्यूरो)।प्रतापगढ़ जिले से अभी-अभी एक बड़ी खबर आ रही है कि मानधाता थाना क्षेत्र के मिश्रपुर निवासी रोशन (35) की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका आरोपियों से कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा।कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीण सड़क पर बैठ गए हैं। पुलिस उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है।
मानधाता थाना क्षेत्र के मिसिरपुर गांव में चचेरे भाइयों में एक साल पहले के क्रिकेट खेलने को लेकर चल रहे विवाद ने शनिवार को खूनी रूप ले लिया। शुक्रवार की शाम को दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी और मारपीट हुई थी।
दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दी गई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के दो-दो लोगों का शांति भंग में चालान करके थाने में बैठाया था। शनिवार की सुबह रोशन (35) पुत्र असलउद्दीन चाय पीने के लिए हैंसी बाजार गया था।
वह चाय पीकर घर जा रहा था कि इसी बीच बाइक से पहुंचेतीन लोगों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। रोशन के सीने के बाईं तरफ गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। हमलावर लक्ष्मीगंज की तरफ भाग निकले।
खून से लथपथ रोशनको लादकर मानधाता अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। प्रयागराज ले जाते समय उसकी फाफामऊ के पास ही मौत हो गई।
रोशन का उसके चचेरे भाइयों जावेद और गुलशन के बीच एक साल से विवाद चल रहा था। रोशन पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था। वह ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
घटना के बाद मानधाता पुलिस के साथ सीओ रानीगंज, और एडिशनल एसपी पूर्वी विद्या सागर मिश्र, एसओजी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल हमलावर पुलिस की पहुंच से दूर हैं। उनको गिरफ्तार करने में पुलिस लगी है।