Headlines
Loading...
प्रयागराज : पुराने शहर में जाम से छुटकारा के लिए मोती पार्क में पार्किंग की व्यवस्था का नंदी ने लिया जायजा,,,।

प्रयागराज : पुराने शहर में जाम से छुटकारा के लिए मोती पार्क में पार्किंग की व्यवस्था का नंदी ने लिया जायजा,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।पुराने शहर चौक,मुट्ठीगंज, बहादुर गंज, जीरो रोड, सुलाकी चौराहा आदि इलाकों में वाहनों के लगा तार बढ़ रहे दबाव के कारण ट्रैफिक जाम की समस्याओं के निस्तारण की संभावनाओं को तलाशने के लिए मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बृहस्पतिवार को चीफ टाउन प्लानर अनूप श्रीवास्तव के साथ बहादुरगंज स्थित मोती पार्क में प्रस्तावित पार्किंग स्थल का पुर्नमूल्यांकन किया। वहीं प्राचीन मनोकामना पूर्ति मंदिर सर्किट का भ्रमण किया। 

Published from Blogger Prime Android App

चीफ टाउन प्लानर ने जाम की समस्या के निस्तारण के लिए लक्ष्मण मार्केट के सामने स्थित मोती पार्क में प्रस्तावित मल्टी लेवल पार्किंग का पुर्नमूल्यांकन करते हुए मोती पार्क की भूमि पर पार्किंग स्थल के निर्माण को पूरी तरह से औचित्यपूर्ण बताया। 

चीफ टाउन प्लानर उत्तर प्रदेश अनूप श्रीवास्तव ने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में जाम की समस्या के निस्तारण एवं महाकुम्भ मेला 2025 के मद्देनजर प्रस्तावित विकास कार्यों को लेकर भ्रमण किया। चौक, जीरो रोड, मुट्ठीगंज, बहादुरगंज आदि आस-पास के इलाकों में जाम की समस्याओं को लेकर पार्किंग स्थल की सम्भावनाओं को तलाशते हुए निरीक्षण किया।

चीफ टाउन प्लानर ने सुलाकी चौराहे के पास लक्ष्मण मार्केट के सामने स्थित मोती पार्क का निरीक्षण किया। जहां पर मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण के लिए निवर्तमान महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी द्वारा पहले ही शासन को प्रस्ताव भेजा था, जिसे तकनीकी स्तर पर कमियां बताते हुए दो बार कैंसिल किया जा चुका है।