यूपी न्यूज
वाराणसी :: विद्युत ऊर्जा मंत्री से शिकायत पर हड़कंप,, विभागीय अफसर हरकत में आए,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।ऊर्जा मंत्री के ट्विटरपरवाराणसी शहर में अघोषित बिजली कटौती की शिकायत पर डिस्कॉम प्रबंधन में हड़कंप मचा रहा। अधिकारी पूरे दिन उस इलाके को चिह्नित करने में लगे रहे, जहां बिजली कट रही है. काफी प्रयास के बाद लहरतारा इलाके को चिह्नित किया गया।
इसके बाद देर रात वेसू सर्किल के अधीक्षण अभियंता-प्रथम अनूप कुमार सक्सेना और नगरीय विद्युत वितरण खंड-सप्तम (मंडुवाडीह) के एक्सईएन आशीष कुमार सिंह से स्पष्टी करण मांगा गया है। दोनों अधिकारियों को शीघ्र जवाब देने को कहा गया है ताकि ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया जा सके।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता (तकनीकी) एसएम गर्ग ने यह पत्र जारी किया है। कहा कि लहरतारा क्षेत्र में कटौती चरम पर है। इसकी सूचना एसई व एक्सईएन को नहीं रहती है। जनप्रतिनिधियों को भी कटौती की सूचना कभी कभार दी जाती है। ऊर्जा मंत्री इस पर गहरी नाराजगी जताई है।
चंद्र प्रकाश नाम के किसी व्यक्ति ने दोपहर में ऊर्जा मंत्री को ट्वीट कर वाराणसी शहर में बिजली की अत्यधिक कटौती की शिकायत की। साथ ही सरकार की छवि धूमिल होने की भी बात लिखी। ऊर्जा मंत्री ने मैसेज पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज को भेजकर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया। चेयरमैन ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभु कुमार को मैसेज भेज दिया।