Headlines
Loading...
यूपी : पहले किया युवती का शारीरिक शोषण, फिर निकाह से किया इंकार, पुलिस ने की यह कार्रवाई,,,।

यूपी : पहले किया युवती का शारीरिक शोषण, फिर निकाह से किया इंकार, पुलिस ने की यह कार्रवाई,,,।



एजेंसी डेस्क : (गोरखपुर, ब्यूरो)।गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र स्थित बरगदही में पुलिस की मौजूदगी में मौलवी ने युवक- युवती का निकाह कराया। युवक अपनी मां की बीमारी का हवाला देकर निकाह टालने की बात कर रहा था। लेकिन युवती जिद पर अड़ी रही।


जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के राजघाट क्षेत्र की एक युवती कई सालों से एक मजार पर आती जाती थी। इसी मजार पर गुलरिहा के चिलबिलवा निवासी सुलेमान भी आता था। इसी बीच दोनों में प्रेम हो गया। इस दौरान दोनों में संबंध भी बन गए। जब लड़की ने निकाह के लिए कहा तो लड़के ने दूरी बनानी शुरु कर दी। 

16 मई को भटहट चौकी पर युवती ने तहरीर दी। इस तहरीर में युवती ने आप बीती सुनाई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को भटहट चौकी बुलाया। जहां निकाह कराने का फैसला लिया गया। सुलेमान निकाह करने के लिए तैयार नहीं हो रहा था। बहुत दबाव बनाने के बाद वह तैयार हुआ।

निकाह से पहले सुलेमान ने पुलिस को बताया कि उसकी मां को कैंसर है जिसका इलाज चल रहा है। मुझे कुछ और दिन की मोहलत चाहिए। पुलिस ने भी को युवती को मनाने की कोशिश, लेकिन वो नहीं मानी। लिहाजा गुरुवार देर रात दोनों का निकाह हुआ।

भटहट चौकी इंचार्ज कमलेंद्र सिंह ने बताया कि युवक- युवती का प्रेमसंबंध था। युवक शादी से इंकार कर रहा था। युवती की जिद पर दोनों का निकाह कराया गया है।