यूपी न्यूज
पति की शर्मनाक करतूत : फेसबुक पर डाली पत्नी की फोटो, लिखा- आज लगेगी बोली, शादी मुझसे...रहेगी किसी और के साथ,,,।
बदायूं में एक युवक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने अपनी पत्नी की फोटो फेसबुक आईडी पर शेयर करते हुए लिखा कि आज बोली लगेगी...इसके घरवालों ने जबरदस्ती इसकी शादी मुझसे कर दी, लेकिन यह रहेगी किसी और के साथ,,,,,,,।
विवाहिता मायके में रह रही है। जब उसे पति द्वारा फेसबुक की गई फेसबुक पोस्ट की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। विवाहिता ने पति समेत नौ लोगों पर दहेज उत्पीड़न, आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी कस्बे के युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि वर्ष 2021 में शादी होने के बाद वह जब ससुराल पहुंची तभी से उसके ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर उसको उत्पीड़ित कर रहे थे। उसको कई बार घर से निकाल दिया गया।
दोनों पक्षों में कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। इसी बीच युवती बीमार हो गई तो परिजनों ने उसके ससुरालीजनों को सूचना दी, लेकिन देखने कोई नहीं आया। युवती बरेली के एक निजी अस्पताल में कई दिन से भर्ती है, इसी दौरान उसके पति ने अपनी फेसबुक आईडी पर उसकी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि इसकी आज लगेगी बोली।
उसने पोस्ट में लिखा कि उसकी शादी जबरदस्ती उसके साथ कर दी गई, लेकिन अब वह किसी और के साथ रहेगी। इस तरह की पोस्ट के बारे में युवती को पता चला तो वह काफी आहत हुई। पुलिस ने मामले की तहरीर मिलने के बाद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की है।