काम नहीं करना,तो नौकरी छोड़ दें: बैठक में बड़े अधिकारियों के न आने पर डिप्टी सीएम ने जताई नाराजगी,,,।
कानपुर। सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक विकास कार्यों की समीक्षा करने मंगलवार को कानपुर पहुंचे थे। इस दौरान बैठक में बड़े अधिकारियों के न आने पर डिप्टी सीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने जमकर फटकारा लगाते हुए कहा कि काम नहीं करना,तो नौकरी छोड़ दें।कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ने बैठक में अधिकारियों के न आने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा की बैठक में अधिकारी क्या शादी का व्यवहार लेने आए हैं क्या?कोई अफसर कानून से बढ़कर नहीं, मीटिंग का मजाक बना रखा है। कहा कि काम नहीं करना, तो नौकरी छोड़ दें। उन्होंने मौके पर ही डीजीपी, एसीएस ऊर्जा और प्रमुख सचिव गृह को फोन कर शिकायत करते हुए कहा कि जवाब तलब करने के निर्देश दिए। अपर सचिवों का फोन पहुंचते ही पुलिस कमिश्नर,मंडलायुक्त,केस्को एमडी मीटिंग में पहुंचे।
मीटिंग में पहुंचते ही सभी अधिकारियों ने माफी मांगी।शिकायत के बाद भी नहीं पहुंचे केडीए वीसी
केडीए वीसी अरविंद सिंह, सेतु निर्माण निगम अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर शासन में शिकायत के बाद भी मीटिंग में नहीं पहुंचे। डिप्टी सीएम ने जिलाधिकारी से कहा कि सभी अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। सही जवाब न मिलने पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर कार्रवाई की जाए।
केस्को एमडी से कहा बिजली व्यवस्था में सुधार करो
कानपुर शहर में अंधाधुंध बिजली कटौती पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का पारा हाई हो गया। केस्को एमडी से कहा कि बिजली व्यवस्था में सुधार करो।
हमे हर क्षेत्र में कानपुर का बेहतर लाना है। बैठक में बड़े अफसरों के न पहुंचने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि अफसरों की कारगुजारी मुख्यमंत्री को बताऊंगा।
सपा पर जोरदार हमला बोला
विकास कार्यों की समीक्षा करने कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा पर जोरदार हमला बोला। लखीमपुर में सपा की मीटिंग और अखिलेश यादव के रोड शो पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा कुछ भी कर ले, उसका जनाधार खत्म हो चुका है। प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से किनारे लगा दिया है।उन्होंने कहा कि भाजपा जन जन तक पहुंच रही है। लोकसभा चुनावों से पहले महा गठबंधन की चर्चाओं पर कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता गठबंधन से, आजतक कोई भी सफल नहीं हुआ है। सपा ने हर पार्टी के साथ गठबंधन करके देख लिया है यह गठबंधन करके सभी राजनीतिक दलों को धोखा देते हैं।