Headlines
Loading...
मिर्जापुर लालगंज थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल जीजा-साले की उपचार के दौरान मौत; घर में मचा कोहराम,,,।

मिर्जापुर लालगंज थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल जीजा-साले की उपचार के दौरान मौत; घर में मचा कोहराम,,,।



एजेंसी डेस्क : (मिर्जापुर,ब्यूरो)।लालगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग 135 पर स्थित चेरुईराम गांव के पास बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जीजा - साले की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही दोनों के घरों में कोहराम मच गया। इसके पहले घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को मंडलीय अस्पताल भिजवाया था।


लालगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग फोरलेन सड़क पर चेरुईराम गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ही बाइक पर जा रहे 20 वर्षीय साला अनिल कुमार निवासी बबूरा कला थाना हलिया और 23 वर्षीय जीजा कृष्ण मुरारीनिवासी नारैना कला थाना लालगंज गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों रिश्ते में जीजा साले लगते थे।

पुलिस ने दोनों घायलों को पहुंचाया अस्पताल,,,,,,,

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को मंडलीय अस्पताल के लिए पहुंचाया। अनिल का उपचार शुरु कर कृष्ण मुरारी को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।जहां उपचार के दौरान मंडलीय अस्पताल में साले अनिल की मौत हो गई। वही थोड़ी देर बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी में उपचार के दौरान जीजा कृष्ण मुरारी की मौत हो गई । मौत की खबर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।

10 मई को हुई थी शादी, अब आई मौत की खबर,,,,,,,

बता दें कि विगत 10 मई को कृष्ण मुरारी की शादी बबुराकला निवासी अनिल की बहन के साथ हुई थी, इसी शादी में बाइक दहेज में मिली थी। इसी बाइक से दोनों साले बहनोई दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए लालगंज थाना क्षेत्र के बनवारी गांव में जा रहे थे। इस घटना के बाद दोनों गांवों में मातम पसरा हुआ है।