सावन प्रारंभ : माला फूल मंडी ,मदार-गेंदा 20 से 40, गुलाब की माला सौ में बिक्री, बेलपत्र हुआ ₹250 किलो,,,।
वाराणसी। सावन के सोमवार के चलते फूल मंडियों में माला-फूल की जबरदस्त डिमांड रही तो फुटकर में उनके दाम में आसमान में चढ़ते दिखे। मंडी और जहां-तहां अस्थायी दुकानें लगाए विक्रेताओं के दाम में जमीन-आसमान का अंतर दिखा।
बांसफाटक और मलदहिया स्थित मंडियों में शिवपूजन से जुड़े फूल, धतूरा और बेलपत्रों की जबरदस्त बिक्री हुई। मौका और मांग को देखते हुए थोक व्यापारियों ने कोलकाता के अलावा गोरखपुर, अयोध्या से भी बेला, गेंदा, अड़हुल और गुलाब के फूल व मालाएं मंगाई हैं।
मलदहिया मंडी के संचालक विशाल दुबे ने बताया कि सावन के पहले सोमवार के चलते जितनी डिमांड है, उस तुलना में फूल-मालाओं की आवक कम है। इसकी सबसे बड़ी वजह जगह-जगह हो रही बारिश है। इस नाते इस बार रेट अधिक है।
चेतगंज, जगतगंज से लेकर गोदौलिया तक मदार की माला 15 से 20 रुपये, बेला की माला 10, गेंदा की छोटी माला 10 तो बड़ी 40, गुलाब की बड़ी माला 80 से सौ रुपये, नीलकंठ की माला 20 रुपये में बिक रही है।
धतूरा प्रति पीस 10 तो कमल पुष्प प्रति पीस 30 रुपये में है। अड़हुल कली की माला 10 रुपये, गुलाब का फूल 300 रुपये जबकि बेलपत्र फुटकर में 250 रुपये किलो है। बनारस में बेल पत्र गोपीगंज व धतूरे की आवक बिहार के भभुआ से होती है।