Headlines
Loading...
अब ट्रेनों की जनरल बोगी में मिलेगा तीन रुपये में पानी और 20 में खाना, स्टेशनों पर खोले जाएंगे काउंटर ,,,।

अब ट्रेनों की जनरल बोगी में मिलेगा तीन रुपये में पानी और 20 में खाना, स्टेशनों पर खोले जाएंगे काउंटर ,,,।

ट्रेनों के जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को डिब्बे के पास तीन रुपये में गिलासबंद (सील्ड ग्लास) मिनरल वाटर और 20 रुपये में जनता खाना (इकोनॉमी मील) मिलेगा। यही नहीं, 50 रुपये में कॉम्बो मील (पराठा-सब्जी, शाकाहारी बिरयानी या स्थानीयता के हिसाब से व्यंजन) और 15 रुपये में रेल नीर (एक लीटर) भी उपलब्ध होंगे।इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त काउंटर (एक्सटेंशन सर्विस काउंटर) खुलेंगे। यह काउंटर जनरल कोचों के पास होंगे। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। 

दरअसल, लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल कोच आगे या पीछे रहते हैं। जबकि प्लेटफॉर्मों पर खानपान के स्टाल बीच में रहते हैं। जनरल कोचों में ठसाठस भीड़ भी रहती है। इससे इन कोचों में सवार यात्री स्टालों तक नहीं पहुंच पाते और उन्हें नाश्ता, खाना, पानी आदि नहीं मिल पाता। इस परेशानी को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त काउंटर खोलने का फैसला किया है। जिससे यात्रियों को कोच के पास ही आसानी से खाना-पानी मिल सकेगा। 

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाराणसी (कैंट), लखनऊ, जौनपुर, सुल्तानपुर, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या और पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस, वाराणसी सिटी, मऊ समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यह व्यवस्था इसी महीने शुरू होने की उम्मीद है। 

राजस्व बढ़ेगा और रोजगार मिलेगा 

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने अतिरिक्त काउंटर खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसका संचालन लाइसेंसी वेंडर करेंगे। इससे रेलवे का राजस्व बढ़ेगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। अधिकारियों के मुताबिक जिन स्टेशनों पर आईआरसीटीसी के रिफ्रेशमेंट रूम और जन आहार केंद्र हैं। उनकी रसोई में इकोनॉमी मील और कॉम्बो मील तैयार किए जाएंगे। 

काउंटर पर जनता खाना का मूल्य पांच रुपये ज्यादा 

स्टेशनों पर 15 रुपये में जनता खाना मिलता है। इसमें सात पूड़ी (175 ग्राम), आलू की सूखी सब्जी (150 ग्राम) और अचार (12 ग्राम) दिया जाता है। अतिरिक्त काउंटर पर इसका मूल्य 20 रुपये होगा। वहीं, 50 रुपये में मिलने वाले कॉम्बो मील का वजन 350 ग्राम होगा। इसमें स्टेशनों की स्थानीयता के हिसाब से प्रचलित व्यंजनों को शामिल किया जाएगा। गिलासबंद मिनरल वाटर भी रेल नीर या अन्य रेलवे से अनुमोदित ब्रांड का होगा। अफसरों का कहना है कि यात्रियों से इन सामानों की जो कीमत ली जाएगी, उसमें जीएसटी भी शामिल है। 

आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार एक्सटेंशन काउंटर खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन स्टेशनों पर जन आहार या रिफ्रेशमेंट रूम नहीं हैं। वहां रेलवे की ओर यह व्यवस्था होगी।